भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी के उपनगर बैरागढ़ में पार्किंग की समस्या गंभीर होती जा रही है। नगर निगम द्वारा निर्मित मल्टीपार्किंग भी छोटी साबित हो रही है। व्यापारिक संगठन लंबे समय से सिविल अस्पताल परिसर में पार्किंग स्थल विकसित करने की मांग करते आ रहे हैं। अब स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के बेसमेंट में पार्किंग स्थल बनाने का काम शुरू किया है।
बीआरटीएस मार्ग निर्माण के बाद बैरागढ़ में पार्किंग की समस्या गंभीर हो गई है। हालांकि नगर निगम ने एक मल्टीपार्किंग का निर्माण किया है, पर अब यह भी छोटी साबित हो रही है। रविवार एवं अवकाश के दिनों में तो यहां तक वाहन पहुंच ही नहीं पाते हैं। यहां पर कम से कम आधा दर्जन नए पार्किंग स्थल विकसित करने की जरूरत महसूस की जा रही है। कपड़ा व्यापारी संघ ने सिविल अस्पताल परिसर में ही मल्टीपार्किंग बनाने का सुझाव दिया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसकी मंजूरी नहीं दी। हालांकि विभाग ने नए मेटरनिटी विंग का निर्माण करने के साथ ही बेसमेंट में पार्किंग विकसित करने की स्वीकृति दी है।
राहत मिलेगी, समस्या कम होगी
बेसमेंट में पार्किंग बनने से अस्पताल आने वाले मरीजों एवं स्वजनों के वाहन सीधे अस्पताल की पार्किंग में ही ख़ड़े होंगे। अभी तक लोग सड़क पर ही वाहन खड़े कर देते थे। अब कुछ राहत मिलेगी। गंभीर होती पार्किंग की समस्या पूरी तरह तो खत्म नहीं होगी, लेकिन कम जरूर होगी। सिविल अस्पताल परिसर में भी काफी जगह खाली है। यहां पर दोपहिया वाहनों की सामान्य पार्किंग विकसित की जा सकती है। रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई बार इस पर चर्चा हुई है, लेकिन अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
बस स्टैंड पर भी बने पेड पार्किंग
बैरागढ़ के पुराने बस स्टैंड पर राज्य परिवहन निगम का बुकिंग कार्यालय बंद हो चुका है। यहां नगर निगम ने ही दुकानों का निर्माण किया है, लेकिन पार्किंग स्थल नहीं है। खाली जगह पर कहीं भी वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। यदि यहां पेड पार्किंग बना दी जाए तो नगर निगम को राजस्व भी मिलेगा और व्यवस्था में सुधार भी हो जाएगा। पार्षद अशोक मारण कहते हैं कि व्यापारियों से बातचीत के बाद नगर निगम आयुक्त से चर्चा की जाएगी, ताकि पार्किंग समस्या पूरी तरह समाप्त हो सके।
Posted By: Ravindra Soni