भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मप्र शासन ने भोपाल के इस्लाम नगर का नाम बदलकर आखिरकार जगदीशपुर कर दिया है, जोकि इसका पुराना नाम था। सरदार दोस्त मोहम्मद खान ने सन 1715 ईस्वी में इसका नाम बदलकर इस्लाम नगर कर दिया था। शासन द्वारा इसकी अधिसूचना जारी होने के बाद गुरुवार को ग्रामीणों ने उत्सव मनाया। इस दौरान एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाईयां बांटी गई। जगदीशपुर का नाम बदलने के बाद गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें बैरसिया विधायक विष्णु खत्री परिवार सहित सम्मलित हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने कार्यक्रम स्थल पर बैंड-बाजा, डीजे व आतिशबाजी की व्यवस्थाएं की थी। शाम होने के बाद यहां ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर खुशी मनाई।

विधायक विष्णु खत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार 500 वर्षों के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनाया जा रहा है, उसी प्रकार आज जगदीशपुर को गुलामी के नाम से मुक्ति मिली है। हमारा प्रयास है कि ग्रामीणों के सहयोग से अब यहां मां जगदीश्वरी का मंदिर बनाया जाए। इसके साथ ही विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों को शुभकामनाएं दी।

यह है जगदीशपुर का इतिहास

इतिहासकार पूजा सक्सेना ने बताया कि जगदीशपुर में परमार काल में मंदिर बनाए गए थे। परमारों के बाद यह क्षेत्र गोंड राजा संग्राम शाह के बावन गढ़ों में से एक रहा था, इसलिए यहां पर एक गोंड महल भी है। गोंड शासन के बाद यह गढ़ और किला देवरा राजपूतों के अधीन रहा। 1715 में दोस्त मोहम्मद खान ने जगदीशपुर पर आक्रमण किया, लेकिन तब उसे सफलता नहीं मिली। दोस्त मोहम्मद ने षड्यंत्र करते हुए राजपूत शासक देवरा चौहान को बेस नदी के किनारे सहभोज के लिए बुलाया। जब राजा देवरा चौहान समेत सभी राजपूत मेहमान रात्रिभोज कर रहे थे, तभी तम्बू की रस्सियां काट दी गईं और सभी राजपूतों को हलाल कर दिया गया। तभी से बेस नदी पर बने बांध को हलाली डेम भी कहा जाने लगा।

सूचना पटल पर जिक्र है जगदीशपुर का

पुरातत्व विभाग द्वारा यहां स्थित रानी महल, चमन महल और गोंड महल में लगाए गए सूचना पटल पर इस्लामनगर का पुराना नाम जगदीशपुर का जिक्र किया गया है। इसमें बताया गया है कि सरदार दोस्त मोहम्मद खान ने सन 1715 ईस्वी में जगदीशपुर पर अधिकार करने के बाद इसका नाम बदलकर इस्लाम नगर रखा था। यहां पर गोंड शासक नरसिंह देवड़ा के नाम का जिक्र भी है।जगदीशपुर में होगा बड़ा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री होंगे शामिल ग्राम इस्लामनगर का नाम जगदीशपुर होने के साथ ही यहां पर आयोजन की तैयारियां पहले से ही शुरू हो गई थी। बैरसिया विधायक विष्णु खत्री, पुरातत्व विभाग के अधिकारी व अन्य ग्रामीणों के साथ महल का निरीक्षण कर चुके थे। यहां पर ग्राम सीमा के मुख्य मार्गों पर जगदीशपुर नाम के बड़े- बड़े गेट भी लगा दिए हैं।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
 
google News
google News