Bhopal News:संत हिरदाराम नगर, (नवदुनिया प्रतिनिधि)। सिंधी समाज के गरीब एवं मध्यम वर्ग को चैतीचांद पर मांगलिक सभागृह एवं भवन की सौगात मिलेगी। झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट ने एच वार्ड स्थित मंदिर परिसर मंे बने मंगल भवन के नवीनीकरण का काम तेज कर दिया है। पगड़ी रस्म एवं शोक सभाएं कोड़ोमल हाल में निश्शुल्क हो सकेंगी।

ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश वाधवानी एवं महासचिव इंजीनियर दयालदास डेटानी के अनुसार मंदिर के पास ही करीब चार दशक पहले दो सभागृह एवं कमरों का निर्माण किया गया था। पुराना निर्माण होने के कारण यहां कम ही कार्यक्रम होते हैं। क्षेत्र मे गरीब एवं मध्यम वर्ग के लिए मांगलिक आयोजन स्थल की कमी को देखते हुए इसका विस्तार किया गया है। काम लगभग पूरा हो गया है। चैतीचांद के बाद इसमें मांगलिक आयोजन हो सकेंगे। स्व. कोड़ोमल मूलचंदानी स्मृति सभागृह एवं स्व. प्रेमचंद तेजवानी स्मृति सभागृह में सार्वजनिक कार्यक्रम एवं बैठक आदि हो सकेंगे। ट्रस्ट की ओर से पगड़ी रस्म के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

बसाहट के समय हुआ था निर्माण

संत हिरदाराम नगर की बसाहट के समय सिंध से आए बुजुर्गो ने एच वार्ड में भगवान झूलेलाल का मंदिर बनवाया था। यहां मां अंबे एवं शिवजी की प्रतिमा भी स्थापित है। यह मंदिर संत हिरदाराम नगर का सबसे पुराना मंदिर है। ट्रस्ट से जुड़े स्व. नारीमल नरियानी, स्व. थद्धाराम ज्ञानचंदानी, स्व. नानकराम वाधवानी, स्व. जनकराम आडवानी एवं स्व. नोतनदास पेसवानी जैसे बुजुर्गो ने समय-समय पर इसका विस्तार किया। ट्रस्ट के वर्तमान पदाधिकारी मंदिर परिसर का भी विस्तार करने के पक्ष में हैं ताकिश्रद्धालुओं को सुविधा हो सके। मंदिर परिसर में चैतीचांद पर भव्य मेले का आयोजन भी किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेले के साथ ही नए मांगलिक भवन का लोकार्पण करने का प्रयास किया जा रहा है। यह भवन गरीब एवं मध्यम वर्ग को नाम मात्र के रखरखाव शुल्क पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

Posted By: Lalit Katariya

Mp
Mp
 
google News
google News