Bhopal News: संत हिरदाराम नगर, (नवदुनिया प्रतिनिधि)। संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए वर्तमान स्टेशन रोड संकरा होने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग बनाने की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। रेलवे ओवर ब्रिज बनने के बाद फाटक रोड छोर से दूसरा मार्ग बनाने का प्रस्ताव है। यहां रेलवे के पास जमीन भी उपलब्ध है। यह मार्ग बनने से यात्रियों को सुविधा हो जाएगी।
संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचने के लिए स्टेशन रोड की एक मात्र विकल्प है। यह रोड संकरा होने के कारण नागरिकों को परेशान होना पड़ता है। कई बार तो इतना जाम लग जाता है किवाहनों की लंबी कतार लग जाती है। ट्रेन छूटने का भय बना रहता है। माह में एक या दो बार ऐसे मामले आते हैं जब यात्री जाम के कारण ट्रेन छूट जाने की शिकायत लेकर स्टेशन पहुंचते हैं। यह रोड अब फुटकर बाजार में तब्दील हो चुका है। दिन भर लोडिंग वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। निजी वाहन भी सड़क पर खड़े रहते हैं। शिव मंदिर के निकट संकरा क्षेत्र होने के कारण वाहन फंस जाते हैं। दूसरे मार्ग का निर्माण होने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
दूसरा प्रवेश द्वार बनाने का भी प्रस्ताव
रेल प्रशासन ने सीटीओ छोर पर दूसरा प्रवेश द्वार बनाने का निर्णय भी लिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रियंका दीक्षित के अनुसार संत हिरदाराम नगर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने से यहां विकास की गति तेज होगी। फुटओवर ब्रिज का विस्तार करने का भी प्रस्ताव है। सीटीओ छोर पर नए कार्यालय भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। भविष्य में यहां कुल चार प्लेटफार्म हो जाएंगे। फिलहाल दो प्लेटफार्म हैं। रेल सुविधा संघर्ष समिति के अध्यक्ष परसराम आसनानी के अनुसार हमने मंडल रेल प्रबंधक से हमने फाटक रोड छोर से प्रस्तावित दूसरे मार्ग को एकांगी करने का सुझाव दिया है। यदि ऐसा होता है तो वर्तमान स्टेशन रोड पर लोड कम हो जाएगा।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close