Bhopal News:भोपाल नवदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश के विद्यार्थी 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।इसके लिए प्रदेश में 12 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।इस वर्ष सरकारी स्कूलों के साथ निजी और मदरसों के करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।इनमें से 427 निजी स्‍कूलों के 18,320 विद्यार्थियों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार अलग से भाषा विषय के प्रश्‍न पत्र तैयार किए गए हैं।निजी स्कूलों ने एससीईआरटी पाठ्यक्रम को लेकर विरोध जताया था। इसके बाद राज्य शिक्षा केंद्र ने निजी स्कूलों को एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित परीक्षा कराने के लिए विकल्प चयन के लिए कहा था।बता दें, कि 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं 25 मार्च से प्रारंभ होकर 3 अप्रैल तक आयोजित होगी। पिछले वर्ष प्रदेश के सरकारी स्कूलों के करीब 17 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे।

पूरी परीक्षा का संचालन आनलाइन होगा

विभाग ने इस बार परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए विभाग ने अलग से एक आईटी पोर्टल तैयार किया गया है। इसके माध्‍यम से परीक्षा का पूर्ण संचालन व्‍यवस्‍थाएं आनलाइन की गई हैं। इसी पोर्टल के माध्‍यम से विद्यार्थियों का सत्‍यापन, परीक्षा केंद्रों का निर्धारण, केंद्राध्‍यक्षों की मैपिंग, सामग्री वितरण आदि कार्यो के संचालन के साथ ही परीक्षार्थियों के रोल नंबर और प्रवेश पत्र जारी करने की सुविधा भी प्रदान की गई है।इसी पोर्टल के माध्‍यम से विद्यार्थियों की परीक्षा में उपस्थिति दर्ज होगी। परीक्षा के बाद होने वाले मूल्‍यांकन कार्यों और अंक सूची प्रदान करने की सुविधा भी इसी पोर्टल के द्वारा प्रदान की जाएगी।

प्रत्‍येक पात्र विद्यार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

यदि कोई भी विद्यार्थी किसी कारण से परीक्षा तिथि तक भी पंजीकृत नहीं हो पाया हो तो उसे भी परीक्षा में शामिल करने के लिए केंद्राध्‍यक्षों को निर्देश प्रदान किए गए हैं। ऐसे विद्यार्थियों की तकनीकी जानकारियों को परीक्षा के बाद दर्ज किया जाएगा।

प्रदेश में 5वीं व 8वीं में कुल विद्यार्थियों की संख्‍या-24,72,918

परीक्षा केंद्रों की संख्या- 12,364

सरकारी स्कूल-5वीं में विद्यार्थियों की संख्या-8,15,567

8वीं में विद्यार्थियों की संख्या-7,98,147

मदरसा-5वीं के विद्यार्थियों की संख्या-6,368

8वीं के विद्यार्थियों की संख्या-5,073

निजी स्कूल-5वीं के विद्यार्थियों की संख्या-4,57,678

- 8वीं के विद्यार्थियों की संख्या- 3,90,085

वर्जन

-इनमें से 427 निजी स्‍कूलों के 18,320 विद्यार्थियों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम अलग से भाषा विषय के प्रश्‍न पत्र तैयार किए गए हैं।

धनराजू एस, संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र

Posted By: Lalit Katariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close