Bhopal News: भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि। कोलार वार्ड-83 में आने वाली राजवेद्य व राजहर्ष कालोनी बी-सेक्टर का नाला बनाने का काम जल्द शुरू कराया जाएगा। साथ ही नाले के पास पड़ी खाली जमीन में पार्क विकसित करने की कार्ययोजना बनाकर काम कराया जाएगा। इससे जमीन पर अतिक्रमण न हो। नाले के किनारे खाली पड़ी जमीन में पार्क बनाकर नाले के ऊपर से रास्ता विद्युत सब स्टेशन के पास विकसित हुए पार्क से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही राजवेद्य व राजहर्ष बी सेक्टर में स्ट्रीट लाइट, सीवेज की समस्या दूर की जाएगी। यह बात एमआइसी सदस्य व वार्ड-83 के पार्षद रवींद्र यति ने राजहर्ष कालोनी में आयोजित जन संवाद में कही। उन्होंने स्थानीय रहवासियों की समस्याएं सुनीं। जल्द ही समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया। रवींद्र यति ने बताया कि स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व विधायक रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में कोलार क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। हर घर तक सड़क, सीवेज, स्ट्रीट लाइट की समस्या दूर कराई जा रही हैं। पार्क विकसित किए जा रहे हैं। विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रायासों से कोलार मुख्यमार्ग फोरलेन से सिक्सलेन किया जा रहा है। जल्द ही ऐसी भीतरी कालोनियां जिनमें नाले खुले हैं। स्ट्रीट लाइट बंद हैं। सीवेज लाइन व चेंबर बनाने काम छूट गया है, उन कालोनियों में भी काम पूरे कराए जाएंगे। जन संवाद में स्थानीय रहवासी हरिओम अवस्थी, अनंत, विशाल सहित अन्य स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
सिक्सलेन का काम तेज गति से चल रहा
इधर कोलार में सिक्सलेन का काम तेज गति से चल रहा है। गोल जोड़ से चौड़ीकरण काम की रफ्तार बढ़ गई है। कोलार गेहूंखेड़ा नहर तिराहे तक सड़क को तेजी से समतल किया गया है। अब इसके आगे सड़क चौड़ीकरण के बीच में आने वाले अतिक्रमण हो हटाकर सड़क को पहले समतल किया जाएगा। इसके बाद सिक्सलेन का काम शुरू होगा। 11 महीने में संबंधित एजेंसी को सड़क बनानी है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इससे जल्दी सिक्सलेन का काम हो जाएगा।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close