भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। टेंडर होने के बाद भी लंबे समय से नहीं बन रही खराब सड़क को बाग मुगालिया एक्सटेंशन कालोनी के रहवासियों ने नगर निगम अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के अनूठा तरीका अपनाया। उन्होंने बीच सड़कर पर संगीत की महफिल जमाई और कव्वाली गाकर अधिकारियों को सड़क बनाने की याद दिलाई।
Viral Video: भोपाल के बाग मुगालिया एक्सटेंशन इलाके में रहवासियों ने खराब सड़कों को लेकर अनूठे ढंग से विरोध जताया। उन्होंने बीच सड़क पर महफिल जमाई और कव्वाली गाकर सड़कों को दुरुस्त करने की गुहार लगाई। #Viralvideos #BhopalNews #MPNews pic.twitter.com/lDRmSgwkId
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 5, 2023
दरअसल बागमुगालिया एक्सटेंशन कालोनी के लोग पिछले कई माह से कालोनी में अधूरी बनी सड़कों के जल्द निर्माण की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर वे कई बार नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन लगातार होती टालमटोल से परेशान होकर रहवासियों ने यह अनोखा प्रदर्शन करने का फैसला किया। बागमुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि एक तो टेंडर होने के बाद भी सड़कें नहीं बनाई जा रही है, इसके अलावा सड़कों का जो हिस्सा बना है, उसमें भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।
तिवारी ने कहा कि सरकार एक ओर विकास यात्रा निकाल रही है, दूसरी ओर पूरी कालोनी में जगह-जगह गड़्ढे हो रहे हैं, जिससे लोग परेशान हैं। जिन जगहों पर रसूखदार लोग रहते हैं, उनके सामने की सड़क काफी पहले बना दी गई है। इसके कारण भी आम लोगों को पीड़ा हो रही है।
पहले भी कर चुके हैं अनोखे प्रदर्शन
कालोनी के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी इसके पूर्व भी खराब सड़कों के लिए अनोखे ढंग से प्रदर्शन कर चुके हैं। सबसे पहले एक गड्ढे को लगातार शिकायत के बाद भी जब अधिकारियों ने नहीं भरा तो एक साल बाद तिवारी ने कालोनी के लोगों के साथ मिलकर 2008 में गड्ढे का जन्मदिन मनाते हुए केक काटा था और खुशियां मनाई थीं। 2009 में खराब सड़क के लिए कालोनी में भीख मांगकर चंदा इकट्ठा किया था। 2021 में खराब सड़कों को जल्दी ही स्वस्थ होने के लिए ड्रिप लगाई थी। 2022 में हास्य क्रिया और 2022 में गड्ढों को ग्लूकोज वाला पानी भी पिलाया गया था। इसके बाद रहवासियों ने एक बार फिर यह अनोखा प्रदर्शन किया है।
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close