भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बुधवार 22 मार्च हिंदू नव-संवत्‍सर शुरू होने जा रहा है। इस उपलक्ष्‍य में राजधानी भोपाल में रविवार को यानी आज जागृत हिंदू मंच और सकल हिंदू समाज के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार भगवा यात्रा निकाली जाएगी। यह शाम चार बजे डीआइजी बंगले से निकलेगी। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए मंच द्वारा लगभग दो माह से शहर में एक दर्जन से ज्यादा बैठक की जा चुकी हैं।

मंच के मार्गदर्शक डा दुर्गेश केसवानी ने बताया कि इस धर्म जागरण यात्रा में भाग लेकर लोग धूमधाम से नववर्ष का स्वागत करेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माताएं-बहनें भी उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने और यातायात के नियमों का पालन करने की भी सीख दी जाएगी। यात्रा के लिए अब तक 5000 से ज्यादा मोटरसाइकिल सवारों ने पंजीयन कराया है। यात्रा को हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे। राम मंदिर, खटलापुरा में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग यात्रा का स्वागत करेंगे। यात्रा में पूरे शहर से धर्म प्रेमियों की 20 से ज्यादा टोलियां शामिल होंगी।

यह रहेगा मार्ग

यात्रा डीआइजी बंगले से शुरू होकर काजी कैंप, सिंधी कालोनी चौराहा, भोपाल टाकीज चौराहा, लक्ष्मी टाकीज, सिंधी मार्केट होते हुए भवानी चौक पहुंचेगी। इसके बाद इकबाल मैदान, कमला पार्क, पालिटेक्निक चौराहा होते हुए रोशनपुरा पहुंचेगी। यहां से यात्रा राज भवन चौराहा, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा होते हुए खटलापुरा मंदिर पहुंचेगी। यहां पर जागृत हिंदू मंच द्वारा महाआरती का आयोजन किया जाएगा। केसवानी ने बताया कि यात्रा का जगह-जगह पर धर्मप्रेमी बंधुओं द्वारा स्वागत किया जाएगा।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close