भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। शहर के भौंरी बकानिया स्थित आयल डिपो में पार्किंग बंद होने से टैंकर संचालक नाराज हो गए हैं। उन्होंने पार्किंग पुन: शुरू करने की मांग करते हुए पेट्रोल -डीजल की आपूर्ति बंद करने की चेतावनी दी है। इसको लेकर मप्र टैंकर वर्क्स एसोसिएशन ने डिपो प्रबंधन और कलेक्टर को पत्र भी लिखा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने बताया कि भौंरी बकानिया डिपो से भोपाल शहर समेत विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति होती है। करीब 400 टैंकरों की हर दिन आवाजाही रहती है। यदि 29 मई तक पार्किंग चालू नहीं की जाती है तो 30 मई से वह धरना देकर आपूर्ति बंद कर देंगे।
पार्किंग में खड़े होते थे टैंकर
एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने बताया कि पहले पार्किंग के अंदर खाली एवं भरे टैंकर खड़े होते थे। कुछ महीने से डिपो की पार्किंग के अंदर टैंकरों को खड़ा नहीं करने दिया जा रहा है। इससे पेट्रोल, डीजल और एथनाल के टैंकर सड़क किनारे ही खड़े रहते हैं। इस कारण कभी भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए पार्किंग के
अंदर टैंकर खड़े करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
पार्किंग के अलावा यह समस्या भी
उन्होंने बताया कि डिपो पर पार्किंग के अलावा शौचालय और पीने की पानी भी समस्या बरकरार है। इसके लिए हमारे कर्मचारियों का काफी परेशान होना पड़ता है।
Posted By: Ravindra Soni
- # Bhopal News
- # Bhauri Bakania Depot
- # Oil Tanker
- # Parking in Oil depot
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News