Bhopal News : भोपाल। मैं पूरी तरह से ठीक हूं, लेकिन आपका सतर्क रहना जरुरी है। मुझे कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। घर पर दवा ली थी, लेकिन इसका कोई असर मुझ पर नहीं हो रहा था। मैं मंगलवार को जांच के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचा था। जहां मेरे सैंपल लिए गए। इसके बाद मेरी रिपोर्ट एच3एन2 पाजिटिव बताई गई।
यह बात बैरागढ़ के 26 वर्षीय युवक ने कही है। उसने बताया कि अभी तक वह पूरी तरह से स्वस्थ है, उसे किसी तरह की परेशानी नहीं है।
दरअसल, गुरुवार को मध्यप्रदेश के भोपाल के बैरागढ़ के युवक की एच3एन2 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग इस वायरस को लेकर गंभीरता दिखाने लगा है। यहां स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के प्रत्येक जिलों को अलर्ट में रहने को कहा है, ताकि गंभीर स्थिति होने से पहले ही इस नई आफत से निपटा जा सके।
ऐसे रखें खुद का ख्याल
देश में एच3एन2 के मामले तेजी से बढ़ते हुए देख एक्सपर्ट लोगों को न घबराने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक इंफ्लूएंजा का बढ़ना मामूली बात है। इससे आसानी से बचा जा सकता है, यदि अगर आप कहीं बाहर निकलते हैं तो मास्क लगाना न भूलें। लोगों से गले मिलने और हाथ मिलाने के स्थान पर अभिवादन के लिए नमस्कार करें।
वायरस के ग्रसित होने के लक्षण
- एक सप्ताह या इससे अधिक दिन तक बुखार।
- नाक से पानी आना।
- सिर में दर्द रहना।
- उल्टी महसूस होना।
- भूख का कम होना।
- शरीर में दर्द रहना।
- बुखार भी तेज होना।
- खांसी काफी समय तक रहना।
- बलगम की परेशानी बढ़ना।
ऐसे करें इन्फ्लूएंजा से बचाव
- बाहर निकलते समय या कार्यालय में हमेशा फेस मास्क पहनें।
- खांसते या छींकते समय नाक और मुंह को अच्छी तरह कवर करें।
- भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
- हाथों को समय-समय पर पानी और साबुन से धोते रहें।
- खुद को हाइड्रेट रखें, पानी-फ्रूट जूस या अन्य पेय पदार्थ लेते रहें।
- नाक और मुंह छूने से बचें।
- सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें और न ही हाथ मिलाएं।
- किसी भी तरह के शारीरिक संपर्क से बचें।
- चिकित्सकों की सलाह लिए बगैर एंटीबायोटिक न लें।
मध्य प्रदेश में चार लैबों में जांच संभव
प्रदेश में अभी तक सिर्फ चार शासकीय लैबों में वायरस एन3एच2 के पुष्टि के लिए जांच संभव है। इसमें भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और गांधी मेडिकल कालेज हैं। इसके अतिरिक्त जबलपुर में नेशनल इंस्टिट्यूट आफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ और ग्वालियर के डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट इस्टेबलिशमेंट में जांच होना संभव है।
इनका कहना है
हमने सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं। अभी जो युवक संक्रमित मिला है वो पूरी तरह से स्वस्थ है।
- डा. वंदना खरे, अपर संचालक आइडीएसपी
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close