भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजा भोज एयरपोर्ट से यात्रियों की मासिक संख्या एक बार फिर एक लाख से कम रह गई है। एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2023 में भोपाल से 96 हजार 947 यात्रियों ने विमान में सफर किया। जबकि जनवरी में 98000 से ज्‍यादा यात्रियों ने सफर किया था। इस तरह पिछले माह के मुकाबले फरवरी में हवाई यात्री कम हुए हैं। हालांकि पिछले साल की इसी अवधि यानी फरवरी 2022 के मुकाबले इस साल फरवरी में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। फरवरी 2023 में 899 विमानों ने फेरे लगाए।

एयरपोर्ट अथारिटी को उम्मीद है कि मार्च एवं अप्रैल माह में भोपाल से यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ेगी और राजा भोज एयरपोर्ट एक बार फिर 'क्‍लब एक लाख' में शामिल होगा। इस माह इंडिगो एयरलाइंस ने भोपाल से बेंगलुरू की अतिरिक्त उड़ान प्रारंभ की है। इसके अलावा अप्रैल माह में जयपुर के लिए भी उड़ान शुरू होगी। गोवा एवं कोलकात्ता उड़ान का शेड्यूल भी जल्द ही जारी होने की संभावना है।

राजा भोज एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या और विमानों के फेरे

माह -- यात्री संख्या -- विमानों के फेरे

सितंबर 2022 -- 84,988 -- 848

अक्टूबर 2022 -- 92,254 -- 800

नवंबर 2022 -- 97,045 -- 738

दिसंबर 2022 -- 1,02,132 -- 756

जनवरी 2023 -- 98,100 -- 764

फरवरी 2023 -- 96,947 -- 899

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close