भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतिम महीने मार्च के शुरूआती दिनों में रजिस्ट्रियों की संख्या नहीं बढ़ रही थी। जब नई कलेक्टर गाइडलाइन को लेकर प्रस्ताव तैयार हो गया और उसमें प्रस्तावित वृद्धि को सार्वजनिक किया तो इसका असर पंजीयन कार्यालयों में दिखने लगा है। दरअसल शुक्रवार से ही यहां रजिस्ट्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। शनिवार को जिले में 300 से अधिक दस्तावेज पंजीकृत किए गए हैं, जिससे शासन को लगभग चार करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है।

आसपास के क्षेत्रों में प्रस्तावित वृद्धि का असर

कलेक्टर गाइडलाइन में जिले के आसपास के क्षेत्र बैरसिया रोड, फंदा रोड, अयोध्या बायपास पर 10 से 20 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई है। इन इलाकों में पहले से बड़े स्तर पर अवैध कालोनियां विकसित हो गई हैं। जहां लोगों ने जमकर प्लाट और मकान खरीदे हैं, ऐसे में यदि चालू वित्तीय वर्ष में रजिस्ट्री नहीं कराई तो उन्हें आगामी वित्तीय वर्ष में अधिक दर पर रजिस्ट्री करानी होगी। इसी के चलते प्रस्ताव आते ही परी बाजार और आईएसबीटी स्थित पंजीयन कार्यालयों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है।

अब बढ़ती जाएगी रजिस्ट्रियों की संख्या, आज भी खुले दफ्तर

पंजीयन विभाग ने लोगों की सहूलियत और राजस्व बढ़ने के उद्देश्य से अवकाश के दिन भी पंजीयक कार्यालय खोलने का निर्णय लिया था। इसी से शनिवार को कार्यालय खुले थे, जहां शुक्रवार को 290 रजिस्ट्रियां हुईं थी तो वहीं शनिवार को अवकाश के दिन भी 310 रजिस्ट्रियां दर्ज हुई हैं। अब रविवार को भी पंजीयक कार्यालय खुले हैं। पंजीयन अधिकारियों का कहना है कि अब दिन-ब-दिन यह संख्या बढ़ती जाएगी।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close