भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। नगर निगम के अमले ने बुधवार को एक ही दिन में शहर के अलग-अलग 19 स्थानों पर फुटपाथ से कब्जा हटाया है। इन अतिक्रमणकारियों ने वर्षों से कब्जा जमा रखा था, कुछ ने तो पक्का निर्माण कर लिया था। निगम ने न केवल इनका कब्जा हटाया, बल्कि सामान भी जब्त कर लिया है। हिदायत दी है कि आगे कब्जा किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के अधिकारियों आगे भी कार्रवाई जारी रखने का दावा किया है। फुटपाथ पर हुए कब्जे और आम लोगों की परेशानियों को नवदुनिया बीते एक सप्ताह से 'ये फुटपाथ हमारा है' अभियान के तहत प्रमुखता से उठा रहा है। जिसके बाद निगम ने उक्त कार्रवाई की है।

निगम ने की देरी तो लोगों ने सीएम हेल्पलाइन में की शिकायतें

निगम के अमले ने कब्जा हटवाने में सुस्ती की है, जिससे आम नागरिक नाराज हैं। कुछ ने तो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अतिक्रमण के खिलाफ शिकायतें कर कार्रवाई की मांग की है। इसकी जानकारी नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब ने नवदुनिया को उपलब्ध कराई है। हालांकि अब भी शहर के अनेक मार्ग और उनके फुटपाथ पर अतिक्रमण पसरा हुआ है। जिनका खाली होना बेहद जरूरी है, ताकि फुटपाथ लोगों को पैदल आवाजाही के लिए उपलब्ध हो सकें।

जवाहर चौक, रंगमहल सहित अन्य जगहों से जब्त किए 67 ठेले व अन्य सामान

नगर निगम ने शहर में विभिन्न स्थानों पर फुटपाथ, सड़क किनारे व चौराहे पर पसरे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 67 ठेले व अन्य सामान जब्त किया है।

- मल्टी लेवल पार्किंग डाकघर, रंगमहल से 30 ठेलों को हटाया गया।

- लिंक रोड नंबर 1,2 से 20 ठेलों को हटाया गया।

- जवाहर चौक सरस्वती नगर से 10 ठेलों को हटाया गया।

- इंद्रपुरी निजामउद्दीन कालोनी में रास्ते पर से एक नर्सरी के रखे गमले व पौधे हटाए गए।

- संत हिरदाराम नगर चंचल चौराहे से अवैध कब्जे हटाए और काली मंदिर के पास बनी अवैध दीवार को तोड़ा।

- हलालपुरा बस स्टैंड से पान पार्लर को जब्त किया।

- कोटरा वैशाली नगर से एक शटर गुमठी को जब्त किया।

- लिंक रोड नंबर 2 नर्मदा भवन के पास दो गुमठी व दो ठेलों को हटाया गया।

- सरकारी प्रेस से अतिक्रमण हटाते हुए एक ठेला, लोडिंग आटो, 10 क्रेट बरामद की गई।

- 1100 क्वाटर से पांच ठेलों को कार्रवाई करते हुए जब्त किया गया है।

- कोलार ललिता नगर में बाधक एक दुकान के शेड को हटाया।

- वार्ड 83 हनुमान मंदिर के पास झुग्गी को हटाते हुए भूमि को मुक्त कराया।

अभियान का यह हुआ असर, लंबित पड़ी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों पर भी हुई कार्रवाई

नवदुनिया ने मुद्दा उठाया तो यह असर हुआ कि कई दिनों से लंबित पड़ी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों पर भी नगर निगम अतिक्रमण अमले द्वारा कार्रवाई की गई है।

- गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक घर का बोर्ड और एक ठेला हटाने की कार्रवाई की गई।

- कलेक्टर कार्यालय के सामने से छह ठेलों को जब्त किया गया है।

- बागसेवनिया थाने के सामने तीन फूल की दुकान एवं एक ठेले को हटाया गया है।

- एमपीनगर ज्योति टाकीज के पास तीन फूल की दुकान हटाई गई।

- कटारा हिल्स में एक मकान के सामने पड़ी रेत गिट्टी को हटाया गया है।

जिम्मेदार बोले, जल्द होगी स्थायी कब्जों पर बड़ी कार्रवाई

शहर के मुख्य मार्ग हो या फिर रहवासी क्षेत्र की सड़कें इनके फुटपाथ और किनारे पर पसरे अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। अस्थायी ही नहीं, बल्कि स्थायी कब्जों के खिलाफ भी जल्द बड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर में अतिक्रमण कहीं भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

- केवीएस चौधरी, आयुक्त नगर निगम

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp