Bhopal News: संत हिरदाराम नगर, नवदुनिया प्रतिनिधि। बैरागढ़ बाजार क्षेत्र की तीन प्रमुख सड़कों पर फुटकर सब्जी व्यवसाइयों ने कब्जा कर रखा है। सर्राफा बाजार के आसपास, पंजाब नेशनल बैंक रोड एवं निरंकारी मंडल रोड पर अघोषित रूप से सब्जी मंडी बन गई है। सड़क पर खड़े फुटकर सब्जी व्यापारियों की वजह से इस रोड से दुपहिया वाहन भी आसानी से नहीं निकल पाते।
पंजाब नेशनल बैंक एवं महानगर बैंक के सामने खड़े ठेलों के कारण ग्राहकों को परेशान होना पड़ रहा था। आए दिन हो रहे विवाद से आसपास के व्यापारी भी परेशान हैं। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार सब्जी व्यवसाई ठेला हटाने की बात पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। सर्राफा व्यापारी संघ के महासचिव प्रकाश दादलानी का कहना है कि सड़क पर खड़े ठेलों के कारण बाजार की रौनक कम हो गई है। इस संबंध में कई बार निगम के अतिक्रमण अमले से शिकायत की जा चुकी है लेकिन कभी गंभीर कार्रवाई नहीं हुई।
मेन रोड के आसपास भी कब्जा
मेन रोड एवं चंचल रोड के कुछ हिस्से पर ठेला व्यवसाइयों के कारण व्यापारी परेशान हैं। पक्की दुकानों में कारोबार करने वालों का व्यापार आधा रह गया है। निरंकारी मंडी रोड के आसपास, इलाहाबाद बैंक रोड एवं मल्टीपार्किंग के पास भी सड़क पर ठेले खड़े होने लगे हैं। इन मार्गो से वाहन निकलना मुश्किल होता जा रहा है। सड़क पर सब्जी व्यवसाइयों के कारण सीहोर नाका स्थित मुख्य सब्जी मंडी में कारोबार ठप्प हो गया है। बरसांे पुराने सब्जी व्यवसाई हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। मंडी में जरूरी व्यवस्थाओं का अभाव है। अधिकांश लोग अब मंडी तक नहीं पहुंच रहे हैं इस कारण कारोबार बहुत कम हो गया है। संत कंवरराम सब्जी मंडी यूनियन के महासचिव हरीश मेहरचंदानी का कहना है किनगर निगम को सब्जी मंडी के पास नया हाकर्स कार्नर बनाकर सभी ठेला एवं फुटकर व्यवसाइयों को यहां बसाना चाहिए। यातायात सुधार एवं मंडी के व्यवसाइयों की सुविधा के लिए ऐसा करना जरूरी है।
Posted By: Lalit Katariya