Bhopal petrol diesel price Today : भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। केंद्र सरकार ने जनता को राहत देने के लिए शनिवार को पेट्रोल पर आठ और डीजल पर छह रुपये एक्साइज ड्यूटी घटा दी। इससे पेट्रोल व डीजल के दाम कम हो गए। एक्साइज ड्यूटी में कमी के चलते भोपाल में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 9.68 एवं 7.43 रुपए तक सस्ता हो गया। रविवार को भोपाल में पेट्रोल के दाम गिरकर 108.46 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए, वहीं डीजल 93.73 रुपये लीटर बिक रहा है। सुबह 06 बजे से नए दाम प्रभावी हो गए। इससे एक दिन पहले तक पेट्रोल 118.14 तो वहीं डीजल 101.16 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा था।
मप्र पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि तेल कंपनियां 15 से 16 रुपये नुकसान में पेट्रोल व डीजल बेच रही हैं। सरकार ने कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई हैं।
बता दें कि मार्च से छह अप्रैल तक पेट्रोल व डीजल के दामों में निरंतर बढ़ोत्तरी हुई थी। एक मार्च को भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये था, जो 10.91 रुपये बढ़कर 118.14 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। इसी तरह डीजल एक मार्च को 90.87 पैसे प्रतिलीटर था, जो 10.27 रुपये बढ़कर छह अप्रैल तक 101.14 रुपये प्रतिलीटर पहुंच गया था। इधर केंद्र सरकार में उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी देने का ऐलान किया है।
इससे 1005 रुपये की जगह उज्जवला योजना का लाभ ले रहे लोगों को 805 रुपये का मिलने लगेगा। पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टरों ने माल भाड़ा 16 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था। वहीं सिटी बसों के किराए में भी बढ़ोत्तरी हो गई थी। लोडिंग वाहनों का भाड़ा बढ़ने से महंगाई बढ़ गई थी। सब्जी, फल, किराने की सामग्री से लेकर जरूरत की हर सामग्री महंगी हो गई है। पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई का सामना जनता को पड़ रहा है।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close