भोपाल, (नवदुनिया प्रतिनिधि)। उपनगर बैरागढ़ में स्‍थित संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन जल्द ही आधुनिक नजर आएगा। इसके विकास पर रेल प्रशासन करीब 200 करोड़ रूपये खर्च करेगा। इसका ले-आउट प्लान जारी कर दिया गया है। भविष्य में वंदे भारत ट्रेन का संचालन भी यहां से होगा। विधायक रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में विकास ले-आउट को थ्री-डी रूप में देखा। एडीआरएम योगेश कुमार सक्सेना एवं वरिष्ठ डिविज़नल इंजीनियर महेंद्र सिंह ने उन्हें स्टेशन की विकास योजना से अवगत कराया। इस मौके पर अपर आयुक्त नगर निगम एमपी सिंह, सीपी आनंद, कार्यपालन यंत्री जावेद शकील, एसडीएम मनोज उपाध्याय आदि मौजूद थे। इस राशि से स्टेशन के बाहर का सुंदरीकरण, फुटओवर ब्रिज विस्तार, सीटीओ छोर पर प्रवेश गेट एवं नए प्रबंधक कंट्रोल कक्ष का निर्माण होगा। वर्तमान यात्री प्रतीक्षालय की जगह आधुनिक वेटिंग हाल बनाने का प्रस्ताव है।

वंदे भारत ट्रेन का संचालन भी

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के संचालन से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। साथ ही बेहतर ट्रैन कनेक्टिविटी का लाभ सम्पूर्ण भोपाल शहर एवं ग्रामीण जन को मिल सकेगा। उहोंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री, रेल मंत्री एवं सांसद का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि रेल्वे स्टेशन के नव-निर्माण से नागरिक सुविधा के साथ साथ संत नगर के व्यापार व्यवसाय में वृद्धि होगी। इसके साथ ही संत नगर की उन्नति एवं रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। उल्लेखनीय है कि रेल प्रशासन ने हाल ही में इस स्‍टेशन पर पांच यात्री ट्रेनों के पुन: स्टापेज को भी मंजूरी दी है।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close