Bhopal Crime News:भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। पिछले वर्ष जनवरी से दिसंबर के दौरान भोपाल रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर चलती हुई ट्रेन में चढ़ने के दौरान 22 रेलयात्री प्लेटफार्म पर गिर गए। यह यात्री तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आते इसके पूर्व ही आरपीएफ के जवानों ने देवदूत बनकर इन यात्रियों को बचा लिया। इस साल 18 जनवरी को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान 55 वर्षीय बुजुर्ग बद्री नारायण का पैर फिसल गया था, जिसे आरपीएफ के जवान ने अपनी जान पर खेलकर बचाया था। यदि आरपीएफ का जवान कुछ सेकेंड की देरी करता तो बुजुर्ग ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस जाता, जिससे उसकी जान भी जा सकती थी।

भोपाल स्टेशन पर चार लोग हुए थे हादसे का शिकार :

भोपाल रेलवे स्टेशन पर पिछले वर्ष चार लोग चलती हुई ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म पर गिर गए थे, जिसे आरपीएफ के जवानों ने बचाया था। वहीं रानी कमलापति स्टेशन पर तीन लोगों को इस तरह की घटनाओं में बचाया गया। मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं। वहीं रेलवे के अनुसार इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए यात्रियों से अनाउंसमेंट के माध्यम से लगातार अपील की जाती रही है कि वे चलती हुई ट्रेन में सवार न हों। वहीं अपने परिजनों को छोड़ने आए लोग भी ट्रेन में बैठकर उनसे वार्तालाप न करें। ऐसे में ट्रेन चलने से उन्हें उतरने के लिए समय नहीं मिल पाता है।

केस-1 : भोपाल रेलवे स्टेशन 10 जुलाई 2022 को 12804 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में चढ़ने के प्रयास के दौरान 44 साल के राजेश डागुर ट्रेन से गिर गए थे, जिन्हें आरपीएफ के आरक्षक सत्येंद्र सिंह ने अपनी जान पर खेलकर बचाया था। घटना के दौरान यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया था।

केस-2 : रानी कमलापति स्टेशन पर 2 दिसंबर 2022 को 12975 मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस में अपने परिजनों को छोड़ने आई महिला चलती ट्रेन से उतरने के दौरान प्लेटफार्म पर गिर गई थी। जिसे आरपीएफ के आरक्षक इंदर यादव और जीआरपी के आरक्षक विक्रम ने महिला को समय पर खींच लिया था, जिससे उसकी जान बच गई थी।

यात्रियों को चलती हुई ट्रेन में न तो चढ़ना चाहिए और न ही उतरना चाहिए। परिजनों को छोड़ते समय भी प्लेटफार्म पर खड़े होकर ही उन्हें विदा करना चाहिए। रेल यात्रा के दौरान हमेशा सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।

- बीराम कृष्णा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त

भोपाल रेल मंड

Posted By: Lalit Katariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close