Bhopal Sports News: भोपाल। अभिषेक की अर्धशतकीय पारी 79 रन के दम पर रियान कप के तीसरे संस्‍करण में एडव्‍होकेट इलेवन ने बाल भवन को 62 रनों से पराजित किया।

हमीदिया स्पोर्ट्स कल्चरल एवं वेलफेयर सोसाइटी व भोपाल क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में नेहरू नगर खेल मैदान पर

उद्धघाटन मैच बालभवन क्लब व एडवोकेट इलेवन टीम के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एडव्‍होकेट इलेवन ने अभिषेक 79, गौरव 21, अदनान 12 रनों की पारी से 170 रन बनाए। बाल भवन के मज़हर, केके, उसामा, अरशद, अमन को एक एक विकेट मिला। जवाब में बालभवन की टीम 108 रन बनाकर आल आउट हो गई। गोपाल वर्मा 34, फ़िरोज़ खान 12 रवि ने 21 रनों के योगदान दिया। योगेंद्र ने चार, सरबजीत ने दो सफलता हासिल की। इस प्रतियोगिता में चार शासकीय टीम एवम चार मिक्स कॉरपोरेट की टीमें भाग ले रही है। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ स्पोर्ट्स प्रमोटर ग्रुप के चैयरमेन अरुणेश्वर सिंहदेव ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अंजना बनखेड़े, आयोजक मेहफूज अली, नारायण शर्मा उपस्थित रहे। रविवार को भोपाल पुलिस व डीजीपी एकादश तथा दूसरा मैच हमीदिया स्पोर्ट्स व अस्तितव एनर्जी के बीच खेला जाएगा।

संदीप सूर्यवंशी का अर्धशतक डीजीपी इलेवन ने नगर निगम को हराया

भोपाल। मैन आफ द मैच संदीप के शानदार अर्धशतक 62 रन की मदद से द्वितीय अखिल भारतीय हुकुम सिंह ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में

डीजीपी इलेवन ने नगर निगम भोपाल को 51 रन से हराया।

स्‍थानीय ओल्‍ड कैंपियन मैदान पर डीजीपी इलेवन और नगर निगम भोपाल के बीच मैच खेला गया। जिसमें नगर निगम भोपाल ने टास जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीजीपी इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 122 रन बनाए। संदीप सूर्यवंशी ने 62, प्रज्ञा ने 16 और दिशांत ने 15 रन बनाए। नगर निगम भोपाल की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए फहाद और राजवीर ने दो दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी नगर निगम भोपाल की पूरी टीम 15 ओवर में 71 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसमे अक्षय ने 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बेटर दहाई की संख्या पार नही कर सका। अरुण सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार, विपिन ने तीन और आदर्श सिंह ने दो विकेट लिए। संदीप को मेन ऑफ द मैच चुना गया। इस तरह डीजीपी इलेवन ने यह मैच आसानी से 51 रन से जीत लिया।

Posted By: Lalit Katariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close