Bhopal News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। आबादी के अनुपात में वाहनों की संख्या भी बढ़ रही है। इस वजह से जहां जगह-जगह जाम की स्थिति बनती है। साथ ही सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। इस वजह से नगरीय पुलिस ने यात्री बसों को उनके परमिट में तय बस स्टैंड पर ही यात्रियों को चढ़ाने एवं उतारने के आदेश को प्रभावशील कर दिया है। भोपाल से होकर अन्य जिलों में जाने वाली बसों को भी शहर के बायपास रोड से जाना होगा। तय आदेश के तहत व्यवस्था इस प्रकार रहेगी।
आइएसबीटी
(रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास)
- रायसेन रोड़ की ओर से आवागमन करने वाली बसें (जैसेः- रायसेन-भोपाल, बेगमगंज-भोपाल, सागर-भोपाल, टीकमगढ़-भोपाल, छतरपुर-भोपाल, पन्ना-भोपाल, सतना-भोपाल, रीवा-भोपाल आदि) जिनका परमिट आइएसबीटी तक का हैं। वे पटेल नगर, आनंद नगर, पिपलानी, महात्मा गांधी चौराहा, गोविंदपुरा होकर आइएसबीटी तक पहुचेंगी। इन बसों का शहर के अन्दर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- होशंगाबाद रोड की ओर से आवागमन करने वाली बसें (जैसेः-मंडीदीप-भोपाल,होशंगाबाद-भोपाल, बरेली-भोपाल, जबलपुर-भोपाल आदि) जिनका परमिट आइएसबीटी तक का है। वे होशंगाबाद रोड होकर आइएसबीटी तक पहुचेंगी। इन बसों का शहर के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
हलालपुर स्टैंड
(लालघाटी एवं बैरागढ़ के मध्य)
- इंदौर की ओर से आवागमन करने वाली बसें (जैसेः- भोपाल-सीहोर, भोपाल-आष्टा, भोपाल-इन्दौर, भोपाल-खंडवा आदि) जिनका परमिट हलालपुर बस स्टैंड तक का है। वे बैरागढ़ होकर हलालपुर तक पहुचेंगी। इन बसों का शहर के अन्दर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- रायसेन रोड से आकर भोपाल होते हुए इन्दौर की ओर आवागमन करने वाली बसें(जैसेः- रायसेन-भोपाल-इंदौर, बेगमगंज-भोपाल-इन्दौर, सागर-भोपाल-इंदौर, टीकमगढ़- भोपाल-इंदौर, छतरपुर-भोपाल-इंदौर, पन्ना-भोपाल-इंदौर, सतना-भोपाल-इंदौर, रीवा-भोपाल-इंदौर आदि) जिनका परमिट हलालपुर बस स्टैंड तक का है। वे बसें पटेल नगर से नया बायपास का उपयोग कर मुबारकपुर बायपास से गांधीनगर होते हुए हलालपुर तक पहुचेंगी। इन बसों का शहर के अन्दर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- गुना-राजगढ़ रोड की ओर आवागमन करने वाली बसें (जैसेः-ब्यावरा-भोपाल, राजगढ़-भोपाल, ग्वालियर-भोपाल, गुना-भोपाल आदि) जिनका परमिट हलालपुर बस स्टैंड तक का हैं, वे मुबारकपुर बायपास से गांधीनगर होते हुए हलालपुर तक पहुचेंगी। इन बसों का शहर के अन्दर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
Posted By: Lalit Katariya
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News
- # भोपाल समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार