Bhopal Sports News: भोपाल। 34वीं अखिल भारतीय डाक हाकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने मेजबान मप्र पर 6-5 से रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने ओडिशा को आसानी से 8-0 से शिकास्त दी। फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।
स्थानीय मेजर ध्यानचंद मैदान पर पहला सेमीफाइनल मप्र और कर्नाटक के बीच खेला गया। मैच के 20वें मिनट में मप्र के मोहम्मद जुबेर ने आकर्षक खेल का प्रदर्शन करते हुए एक मैदानी गोल दाग दिया। कुछ ही समय बाद कर्नाटक के नवीन कुमार ने बराबरी का गोल किया।
मध्यांतर के बाद 32वें मिनट में मप्र के सिराज उल हक ने एक मैदान गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाए मप्र ने जबर्दस्त प्रहार किए, जिसकी बदौलत उन्हे लगातार 3 पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन वे इन्हें गोल में परिवर्तित नहीं कर पाए। मैच समाप्त होते होते कर्नाटक के विनायक ने एक मैदानी गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। मैच का फैसला पेनल्टी शूट्स के माध्यम से हुआ जिसमें पेनल्टी शूट आउट उपरांत कर्नाटक की टीम ने मध्यप्रदेश को 5 के बदले 6 गोल से पराजित कर दिया।
दूसरा सेमीफाइनल ओडिशा और तमिलनाडु के बीच खेला गया, जिसमे तमिलनाडू की टीम शुरू से ही उड़ीसा पर हावी रही। मैच के 5वें, 11वें, 18वें और 26वें मिनिट में तमिलनाडू ने लगातार 4 गोल कर मध्यांतर तक स्कोर 4-0 कर दिया। मध्यांतर के बाद पुनः खेल प्रारंभ होने पर 32वें मिनट में तमिलनाडु को एक पेनल्टी कार्नर मिला जिसे तमिलनाडु के एन नवीन कुमार ने आसानी से गोल मे तब्दील कर दिया। ओडिशा की टीम शुरू से ही जूझती नज़र आई और कोई गोल नहीं कर पाई। अंत में तमिलनाडु ने 3 गोल और कर दिए और मैच 8-0 से अपने नाम कर दिया।
फाइनल मुकाबला
शुक्रवार को प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें कर्नाटक की टीम तमिलनाडु से भिड़ेगी। इसके पश्चात टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमे विजयी टीमों को पुरस्कार प्रदान किए जाएगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध हाकी खिलाड़ी सैयद जलालउददीन रहेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री बी पि षड्गी करेंगे।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close