Bhopal Sports News: भोपाल। कर्नाटक को तमिलनाडु पर 5-4 से रोमांचक जीत दर्ज कर 34वीं अखिल भारतीय डाक हाकी प्रतियोगिता जीत ली है। वहीं मेजबान मप्र ने ओडिशा को 5-0 से हराकर तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया।

राजधानी के मेजर ध्‍यानचंद मैदान पर फ़ाइनल मुक़ाबला तमिलनाडू और कर्नाटक के बीच खेला गया। मैच के पहले क्वार्टर तक कर्नाटक के एन नवीन कुमार ने एवं विनायक ने एक एक गोल कर दिए। मैच के 11वें मिनट में कर्नाटक को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसमें कर्नाटक के विनायक ने तमिलनाडू के गोल कीपर को चकमा देते हुए बॉल सीधे गोल पोस्ट में डाल दी। मैच के 20वें मिनिट में तमिलनाडु को एक पेनल्टी कार्नर मिला जिसे सोंथिल कृष्ण ने गोल मे तब्दील कर दिया। मध्यांतर तक कर्नाटक की टीम 3-1 से आगे थी।

मध्यांतर के पश्चात तमिलनाडु ने जोश दिखाते हुए 45वें और 46वें मिनिट मे लगातार दो गोल कर, स्कोर 3-3 से बराबरी पर ला दिया। इसके पश्चात कर्नाटक ने अपना कौशल दिखाते हुए लगातार दो गोल किए और 5-3 से बढ़त ले ली। मैच के अंतिम मिनिट में तमिलनाडु के नवीन कुमार ने एक और गोल दाग दिया परंतु अपनी टीम को पराजय से नहीं बचा सके। इस तरह से कर्नाटक ने टूर्नामेंट 5-4 से जीत लिया।

इसके पहले तीसरे स्थान के लिए मध्यप्रदेश और उड़ीसा के बीच मैच खेला गया जिसमे मध्यप्रदेश ने एक तरफा मैच खेलते हुए उड़ीसा को 5-0 से हरा दिया।टूर्नामेंट के समापन पर ओलिंपियन सैयद जलालउददीन रिजवी ने पुरस्‍कार वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पोस्टमास्टर जनरल बीपी षड्गी ने की। उन्‍होंने कहा कि खेल से एकता व अनुशासन का प्रसार होता है। इस अवसर पर टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार मध्यप्रदेश के मोहम्मद साहिर को, बेस्ट गोल कीपर का पुरस्कार कर्नाटक के केएम गौड़ा को तथा बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार उत्तरप्रदेश के मोहम्मद शारिक को दिया गया।

Posted By: Lalit Katariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close