Bhopal Sports News : भोपाल। 38वीं सब जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता राजकोट में शुक्रवार से प्रारंभ हो रही है। इस प्रतियोगिता के लिए मप्र टीम राजकोट पहुंच गई है। मप्र की 20 सदस्यीय टीम में भोपाल की वाणी जैन को भी शामिल किया गया है। मप्र तैराकी संघ के सचिव जय सिंह ने यह जानकारी दी है। यह सचिव रामकुमार खिलरानी ने बताया कि वाणी जैन ने इंदौर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण व एक रजत पदक जीता है। राजकोट में भी वह पदक की दावेदार है।
मप्र टीम इस प्रकार है : ओजस अग्रवाल, सिद्धार्थ अवस्थी, आदित्य चोलकर, अंजनेय दुबे, ऋ.षभ कासलीवाल, आयुष रघुवंशी, प्रणव सिंह चौहान, दक्ष बागोरा, कीर्तन बागोरा, प्रग्नेश चौहान, प्रखर जोशी, वाणी जैन, संनाया पंचोली, जारा रंगवाल, अवनि यादव, प्रीति शर्मा, पलक शर्मा, प्रियांशी कहार, लावण्या चौहान व धरनी तिवारी।
तैराकों को बताएं डुबने से बचने के उपाय
भोपाल। राष्ट्रीय लाइफ सेविंग सोसाइटी मध्य प्रदेश वर्ल्ड लार्जेस्ट स्विमिंग लेशन का आयोजन पुरषोत्तम गौर स्विमिंग पूल कल्पना नगर भोपाल में किया गया , जिसमे कैप्टन मनोज कुमार झा द्वारा डूबने से बचने के उपायों एवं वाटर सेफ्टी के वारे में सेशन लिया गया| वर्ल्ड लार्जेस्ट स्विमिंग लेशन ()का आयोजन पुरे विश्व के 42 देशों में डूबने से बचने के उपायों एवं वाटर सेफ्टी के वारे में जागरूकता के लिए आयोजित किया गया| इस पुरषोत्तम गौर स्विमिंग पूल में लगभग 450-500 सदस्यों ने भाग लिया, सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय लाइफ सेविंग सोसाइटी मध्य प्रदेश की ओर से सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए |
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close