Bhopal Weather Update :भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी के लोग गर्मी से परेशान हैं, लेकिन गर्मी है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। हां, रोजाना तापमान चींटी की चाल से कम जरूर हो रहा है, लेकिन यह बदलाव सिर्फ आंकड़ों में दिखता है। असल में तो गर्मी ने सभी का हालत खराब कर रखी है। रविवार को भी तेज हवाओं ने लोगों की उम्मीदें बढ़ा दी थी, लेकिन भोपाल के आसपास के जिलों में पानी गिरा और भोपाल में उमस बढ़ गई। पंखों, कूलरों ने जवाब दे दिया। सारी रात लोग उमस से परेशान होते नजर आए। मौसम विज्ञानियों की मानें तो राजधानी में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होने में अभी एक-दो दिन और लगेंगे। हां, तापमान में गिरावट आती रहेगी और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि प्रदेश में शनिवार और रविवार को उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में कई जगहों पर बूंदा-बांदी हुई। अनुमान है कि सोमवार को इसका दायरा बढ़ेगा प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं, धूल भरी आंधी और बूंदा-बांदी होगी।
मौसम विज्ञानी डाय ममता यादव कहती हैं कि गर्मी का सबसे तीखा समय बीत चुका है। ऐसे में 25 मई से शुरू हो रहे नौतपा में भी बारिश होने की संभावना है, क्योंकि राजस्थान में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन चुका है। वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान तक आ चुका है, जिसका प्रभाव देश पर पड़ना शुरू हो गया है। इसके सम्मिलित प्रभाव से प्रदेश में असर दिखना शुरू हो गया है जो कि सोमवार को और बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि अब तक जो पश्चिमी विक्षोभ आए हैं, वे ऊपरी अक्षांश में रहे हैं, जिसके चलते असर मध्य तक नहीं आया लेकिन अब पूर्व-पश्चिमी द्रोणिका बनने लगी है वहीं उत्तरी- दक्षिणी द्रोणिका भी बनी हुई है। इसके असर से कई स्थानों पर बूंदा-बांदी, धूल भरी तेज हवाएं चलने जैसी प्री मानसूनी गतिविधियां बढ़ेगी।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close