भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल रेल मंडल के संत हिरदाराम नगर व मिसरोद जैसे छोटे स्टेशनों को आम बजट में बड़ी यात्री सुविधाओं वाली सौगात मिल सकती है। ऐसे स्टेशनों पर प्लेटफार्मों का विस्तार, नई लिफ्ट लगाना, पुराने फुट ओवरब्रिज को बदलकर नए फुट ओवरब्रिज बनाना, जहां फुट ओवर ब्रिज नहीं हैं वहां ब्रिज बनाना, अतिरिक्त प्लेटफार्मों का निर्माण करना जैसे कई काम कराए जाने की दरकार है। ये काम भविष्य में रेल यात्रा को आसान बनाएंगे। रानी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन यार्ड में रेल यातायात को और अधिक आसान बनाने के लिए यार्ड के विस्तार के काम को भी मंजूरी मिलने की संभावना है। पश्चिम मध्य रेलवे ने इन सभी कामों के प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजे हैं। बजट में इन कामों को जरूरत के हिसाब से जगह मिल सकती है।

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है बीते वर्षों में यात्री सुविधा बढ़ाना रेलवे का मुख्य फोकस रहा है। बड़े कामों में पहले ही स्टेशनों के पुन: विकास के कामों को शुरू किया जा चुका है। रेल लाइनों के दोहरीकरण, विद्युतीकरण व तीसरी रेल लाइन बनाने के काम चल रहे हैं। बीते वर्षों में बुधनी-इंदौर रेल लाइन को मंजूरी मिल चुकी है। भोपाल से राजस्थान के रामगंजमंडी के बीच पहले ही नई रेल लाइन के काम को तेजी से किया जा रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस के नए कोच बनाने, पुराने कोचों से चलने वाली ट्रेनों को नए एलएचबी कोच 'लिंक हाफमैन बुश कंपनी के तकनीकी सहयोग से बनाए जा रहे कोच' से चलाने की योजनाओं पर काम चल रहा है। शहरों के विस्तार और ग्रामीण अंचलों में बढ़ती आबादी को देखते हुए शहर से सटे और ग्रामीण इलाकों के छोटे स्टेशनों को विकसित करने पर बजट में जोर दिए जाने की संभावना है। वहीं स्थानीय रेल अधिकारियों का कहना है कि बड़ी परियोजनाओं के प्रस्ताव बोर्ड स्तर से सीधे भेजे जाते हैं।

Koo App

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the Union Budget 2022-23 today in Parliament #AatmanirbharBharatKaBudget #Budget2022 Watch LIVE from 11 AM onwards📺https://youtu.be/2WgKQ_HhEWw

View attached media content

- PIB India (@PIB_India) 1 Feb 2022

Koo App

देखें लाइव: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी केंद्रीय #Budget पेश, क्या रहेगा #Budget2022 में आपके लिए ख़ास, जानिए #PIB के साथ ⏰सुबह 11 बजे 🗓️1 फरवरी, 2021 यूट्यूब: https://youtu.be/2WgKQ_HhEWw फ़ेसबुक: https://facebook.com/pibindia

View attached media content

- पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) 1 Feb 2022

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp