Budget 2023: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। केंद्र सरकार के बजट में आयकर छूट की सीमा पांच लाख से बढ़ाकर सात लाख किए जाने से प्रदेश के सवा लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। वह आयकर की सीमा से बाहर हो गए हैं।
इनमें लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारी तृतीय और बाकी चतुर्थ श्रेणी के हैं। द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों का वेतन-भत्ता सात लाख रुपये से अधिक होता है। इस कारण छूट की सीमा बढ़ने के बाद भी उन्हें लाभ नहीं मिलेगा।
प्रदेश में नियमित, संविदा और निगम-मंडल मिलाकर लगभग साढ़े सात लाख कर्मचारी हैं। इनमें पौने चार लाख तृतीय श्रेणी हैं।
तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव उमाशंकर तिवारी ने कहा कि ऐसे तृतीय श्रेणी कर्मचारी जिनकी सेवा लगभग 28 वर्ष से ज्यादा हो गई है उनका वार्षिक वेतन सात लाख से ऊपर है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी संगठनों की मांग रही है कि कर्मचारियों को आयकर के दायरे मुक्त रखा जाना चाहिए, पर केंद्र सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay