भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बुधवार को चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हो गई। आज से नौ दिन तक मंदिरों में मातारानी की आराधना में विशेष अनुष्ठान होंगे। घरों में भी लोग घट स्थापना कर, अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित करेंगे। जवारे बोए जाकर माता की आराधना की जा रही है। चैत्र माह की प्रतिपदा से नव संवत्सर भी प्रारंभ हो गया है। गुड़ी पड़वा पर्व भी आज मनाया जा रहा है। इस पावन मौके पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी पत्‍नी साधना सिंह के साथ मातारानी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने श्रद्धापूर्वक अपने आवास परिसर में गुड़ी की भी स्‍थापना की।

नवरात्र शुरू होने के साथ ही बुधवार सुबह से माता मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नवरात्र पर्व के अवसर पर मंदिरों में विशेष साज–सज्जा की गई है। हिन्दू पंचांग के अनुसार बुधवार को प्रतिपदा के साथ नव संवत्सर प्रारंभ हो गया है। नव संवत्सर 2080 के राजा बुध व मंत्री शुक्र हैं।

पं.रामजीवन दुबे गुरुजी के मुताबिक मां भवानी के नौ रूपों की उपासना के पर्व पर भक्त उपवास, अनुष्ठान के साथ शक्ति का आह्वान करेंगे। श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा। उधर मां कालका मंदिर, काली घाट, तलैया, सोमवारा स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर, गुफा मंदिर, हमीदिया रोड स्थित मां भवानी मंदिर, इसके अलावा माता के मंदिरों में रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ भी उमड़ती नजर आ रही है। 30 मार्च रामनवमी पर समापन होगा। रामनवमी रवियोग व सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाई जाएगी।

मंदिरों में की गई विशेष साज-सज्जा

नवरात्र की पूर्व संध्या पर माता के मंदिरों में विशेष विद्युत साज-सज्जा की गई है। इनमें भवानी चौक स्थित कफ्र्यू वाली माता का मंदिर और नए शहर में माता मंदिर शामिल है। मां चामुंडा दरबार शाहजहांनाबाद में विशेष पूजा पाठ का सिलसिला शुरू हो गया है। मां दुर्गा धाम शक्तिपीठ मंदिर, मां दुर्गा धाम शक्तिपीठ मंदिर अशोक विहार में बुधवार से नौ दिन तक लगातार विभिन्न अनुष्ठान होंगे। मंदिर समिति के सचिव अनिल ठाकुर ने बताया कि बनारस के आचार्य रामचरण द्विवेदी, पं. पंडित बाल गोविंद पांडे, पं. वेदांत तिवारी द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ 9 दिन अनुष्ठान कर माता रानी की आराधना वैदिक रीति नीति अनुसार संपन्न की जाएगी।

गायत्री शक्तिपीठ में अनुष्ठान का संकल्प

एमपी नगर स्थित गायत्री शक्ति पीठ पर पर नवरात्र साधना अनुष्ठान का संकल्प कराया जा रहा है। यहां भी नौ दिन तक विशेष आयोजन होंगे।

डेढ़ क्विंटल फूलों से होगा माता का श्रृंगार

मां भवानी मंदिर समिति, सोमवारा द्वारा चैत्र नवरात्र के अवसर पर बुधवार मां कर्फ्यू वाली का डेढ़ क्विंटल फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश सैनी ने बताया कि शाम को घट स्थापना होगी। दुर्गा सप्तशती पाठ एवं मंडल पूजन के बाद महाआरती होगी|

पुजारी संघ सृष्टि निर्माण दिवस के रूप में मनाता है नव वर्ष

मध्य प्रदेश संत पुजारी संघ प्रतिवर्ष भारतीय नव वर्ष नव संवत्सर सृष्टि निर्माण दिवस के रूप में चैत्र प्रतिपदा को मनाता आया है। संघ के अध्यक्ष पं. नरेंद्र दीक्षित ने बताया कि संत पुजारी संघ के पदाधिकारी एक दूसरे को स्वस्तिवाचन के साथ तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं देते हैं।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp