Cheetah Project in MP : भोपाल (राज्य ब्यूरो)। कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों की लगातार हो रही मौतों से राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है। मामले का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चीता परियोजना की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री चौहान को वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने चीतों को बसाने, उनको क्वारंटाइन रखने की अवधि और उनकी देखरेख से जुड़े विभिन्न मामलों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नौरादेही और गांधीसागर अभयारण्य को जल्द तैयार कराएं, चीतों के अनुकूल तैयार होने पर उन्हें वहां शिफ्ट करें। अधिकारियों ने बताया कि गांधीसागर अभयारण्य में आवश्यक तैयारी प्रारंभ हो चुकी हैं, जो नवंबर तक पूरी होने की संभावना है।
इसी तरह नौरादेही अभयारण्य में भी तैयारी प्रारंभ की जानी है। बैठक में निर्देश दिए गए कि नौरादेही तथा गांधीसागर अभयारण्य में इन तैयारियों के लिए टाइम लाइन निर्धारित कर इसे नवगठित प्रोजेक्ट चीता स्टीयरिंग कमेटी से अनुमोदन करवाएं। कुल छह चीतों को खुले जंगल में छोड़ा गया है, जिनकी दिन-रात मानिटरिंग की जा रही है।
आगामी दिनों में तीन और चीतों को खुले जंगल में छोड़े जाने की योजना है। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, वन बल प्रमुख रमेश कुमार गुप्ता, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) जे.एस. चौहान और अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) शुभ रंजन सेन उपस्थित थे।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- # Cheetah Project in MP
- # Chief Minister shivraj singh chouhan
- # Namibian cheetahs
- # African cheetahs
- # Kuno Palpur National Park
- # cheetah in Kuno Park
- # madhya pradesh news
- # madhya pradesh government
- # death of cheetahs
- # Nauradehi and Gandisagar Sanctuaries