Corona Vaccination in Madhya Pradesh: भोपाल (नईदुनिया स्टेट ब्यूरो)। प्रदेश में 16 और 18 जनवरी को 18 हजार व्यक्तियों को 150 केंद्रों में कोरोना वैक्सीन लगाया गया था। सभी व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ हैं और किसी प्रकार के साइड इफेक्ट की सूचना नहीं है। 4.31 लाख वैक्सीन के डोज और प्राप्त हो गए हैं। दो सप्ताह में 450 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा।
यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई कोरोना की स्थिति और टीकाकरण की समीक्षा में दी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है। प्रदेश में अभी तक टीका से कहीं से किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट की कोई सूचना नहीं है। अभी चार दिन सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शनिवार को टीकाकरण किया जा रहा है।
पहले दो दिन 16 और 18 जनवरी को 18 हजार और बुधवार को दोपहर तक छह लाख लोगों को वैक्सीन लगाया गया है। शुरुआत में कोविशील्ड के 5.6 लाख डोज प्राप्त हुए थे। अब 4.31 लाख डोज और मिल गए हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि अभी 150 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाया जा रहा है। दो सप्ताह में प्रदेश के 450 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा।
भोपाल में प्रतिदिन औसत 80 नए प्रकरण
बैठक में जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि भोपाल में प्रतिदिन औसत 80 नए कोरोना पॉजिटिव प्रकरण सामने आ रहे हैं। वहीं, इंदौर में 50 और ग्वालियर में यह औसत प्रतिदिन 19 है।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Corona Vaccination in Madhya Pradesh
- #Corona vaccine trial
- #Coronavirus Madhya Pradesh News
- #Coronavirus in Madhya Pradesh
- #Madhya Pradesh News
- #bhopal news
- #cm shivraj singh chouhan