भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश में स्वास्थ्यकर्मियों और अंग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों का पहले चरण का टीकाकरण पूरा हो गया है। पंजीकृत हितग्राहियों के मुकाबले इसमें सबसे ज्यादा 93 फीसद भिंड और डिंडोरी जिले में टीकाकरण हुआ। सीहोर में 90 फीसद कर्मियों ने टीके का पहला डोज लगवाया। इस मामले में ग्वालियर व गुना सबसे फिसड्डी रहे, जहां क्रमश: 68 फीसद व 69 फीसद टीकाकरण हुआ। इंदौर में 72 और भोपाल में 73 फीसद ही टीकाकरण हुआ, जबकि यह दोनों जिले कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आदिवासी जिलों में कोरोना वैक्सीन के अलावा दूसरे टीके लगवाने वालों का प्रतिशत भी ज्यादा रहता है। इन जिला में टीकाकरण के प्रति अच्छी जागरुकता है।
--प्रदेश में टीकाकरण के लिए पंजीकृत कुल स्वास्थ्यकर्मी- 4,45,937
--इनमें पहला डोज लगवाया- 3,48,860
--कुल पंजीकृत अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी- 3,79,645
इनमें पहला डोज लगवाया-2,94,739
--अग्रिम पंक्ति और स्वास्थ्यकर्मियों को मिलाकर लक्ष्य-- 8,25,582
लक्ष्य के मुकाबले उपलब्धि- 6,43,599
लक्ष्य के मुकाबले प्रतिशत- 78
लक्ष्य के मुकाबले स्वास्थ्यकर्मियों और अंग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को पहला डोज लगाने की उपलब्धि
जिला -- पंजीकृत हितग्राही-- उपलब्धि प्रतिशत
डिंडोरी--8928 -- 93
भिंड --13183-- 93
सीहोर --11887-- 90
शिवपुरी --16342-- 88
छतरपुर --14491-- 88
बड़े शहरों में टीकाकरण की उपलब्धि
जिला --पंजीकृत हितग्राही -- उपलब्धि प्रतिशत
इंदौर -- 79780 --72
भोपाल --68063--73
ग्वालियर --36236 --68
जबलपुर --43575--72
उज्जैन --25658 -- 83
स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरा डोज लगाने में सबसे आगे
जिला-- उपलब्धि प्रतिशत
मुरैना--21
होशंगाबाद--18
दतिया--15
उज्जैन --13
गुना, हरदा और ग्वालियर--12
दूसरा डोज लगवाने में पिछड़े जिले
जिला-- उपलब्धि प्रतिशत
रतलाम--2
राजगढ़--2
टीकमगढ़ --3
बड़वानी--5
खरगौन--6
डिंडोरी व अन्य आदिवासी जिले अन्य तरह के टीकाकरण के मामले में भी बेहतर स्थिति में रहते हैं। इसकी वजह यह कि इन जिलों में टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अच्छा काम हुआ है। -डॉ. संतोष शुक्ला, राज्य टीकाकरण अधिकारी
Posted By: Ravindra Soni
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Corona Vaccination in Bhopal
- #Corona vaccination in MP
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार