Coronavirus Madhya Pradesh News भोपाल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य प्रदेश में एक दिन (मंगलवार) में नए कोरोना मरीजों की संख्या 400 के पार हो गई है। डेढ़ महीने बाद आंकड़ा चार सौ के ऊपर पहुंचा है। मंगलवार को 16,552 सैंपलों की जांच में 417 मरीज मिले हैं।
इसके पहले 15 जनवरी को 429 मरीज मिले थे। इसके बाद से हर दिन नए कोरोना मरीजों की संख्या 400 से नीचे रही है। फरवरी में एक दिन में मरीजों की सबसे कम संख्या 141 थी। करीब 12 दिन से मरीजों की संख्या तीन सौ के ऊपर बनी हुई थी। अब चार सौ के ऊपर मरीज हो गए हैं। मंगलवार को जांचे गए सैंपल में पॉजिटिव का प्रतिशत 2.5 फीसद रहा।
हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना से मौतें कम हो रही हैं। जनवरी में जब कोरोना मरीजों की हर दिन की संख्या 400 के आसपास थी उस दौरान हर दिन पांच से छह मरीजों की मौत हो रही थी। हालांकि, संक्रमण दर दो फीसद के आसपास थी। अभी हफ्ते भर से संक्रमण दर दो से तीन फीसद के बीच है।
भोपाल में 90 और इंदौर में 156 मरीज मिले
मंगलवार को भोपाल में 90 और इंदौर में 156 नए मरीज मिले। जबलपुर में 16, ग्वालियर में सात, छिंदवाड़ा और उज्जैन में 14-14 मरीज मिले हैं। हालांकि, मंगलवार को प्रदेश में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
प्रदेश में अब तक संक्रमित-2,62,850
अब तक स्वस्थ-2,55,888
अब तक मौत- 3865
स्वस्थ होने की औसत दर -97 फीसद
मौत की औसत दर -1.01 फीसद
हर दिन लिए जा रहे औसत सैंपल- 18000
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Number of corona patients in Madhya Pradesh
- #Coronavirus Madhya Pradesh News
- #Coronavirus in Madhya Pradesh
- #Madhya Pradesh News
- #bhopal news