भोपाल (नवदुनिया रिपोर्टर)। राजधानी भोपाल में मृगनयनी एंपोरियम की ओर से गौहर महल में चल रहे स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में देशभर के 11 राज्यों के बुनकरों की हस्तकला देखने को मिल रही है। तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, कर्नाटक, पं. बंगाल, झारखंड, गुजरात, जम्मू कश्मीर, ओडिशा आदी के बुनकर अपनी कला का बेहतरीन नमूना लेकर यहां आए हुए हैं। मध्य प्रदेश की चंदेरी, महेश्वरी एवं सौसर की कॉटन साड़ी, वारासिवनी की कोसा साड़ियां और सूट्स भी यहां उपलब्ध हैं। मेले में भागलपुर से आए एमडी नेहाल ने बताया कि कोसा टसर सिल्क साड़ी बनाने के लिए कोकून को उबाला जाता है, इससे कोकून फट जाता है और रेशम निकलता है। रेशम को नल्ली में थ्रेड करके वीविंग की जाती है और लूम में सेट कर साड़ी बनाई जाती है। सिल्क साड़ी के लिए उनकी संस्था को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। उनके पास मधुबनी और मलबरी सिल्क में साडि़यों की विभिन्न प्रकार की डिजायन और वैरायटी मौजूद है। मधुबनी साड़ी महिला ग्राहकों को खास तौर पर लुभा रही है। नेहाल ने बताया कि मधुबनी साड़ी की मांग सबसे ज्यादा विदेशों में है। तुर्की, मलेशिया और सिंगापुर में मधुबनी प्रिंट की साड़ी बहुत पसंद की जाती है।
दक्षिण भारत की पारंपरिक गोलाबामा साड़ी : तेलंगाना के सिद्धीपीठ से आए एस. यशवंत वहां की पारंपरिक गोलाबामा साड़ी लेकर आए हैं। इसमें सिर में दही मटकी लिए महिलाओं का चित्र उकेरा जाता है। उन्होंने बताया कि टाइ एंड डाई में चार दिन का समय लगता है, जबकि एक पूरी साड़ी सात दिन में तैयार होती है।गोलाबामा कॉटन और सिल्क साड़ी की डिमांड दक्षिण भारत सहित विदेशों में अधिक है। साड़ी के प्रचार के लिए वे पहली बार मध्य भारत आए हैं। उनके पास चार हजार से लेकर आठ हजार रुपये तक की गोलाबामा साड़ी उपलब्ध है। चंदेरी से आए फैज अंसारी चंदेरी साड़ी में पहली बार गुजरात का अजरक प्रिंट लेकर आए हैं। इसी प्रकार जयपुर के खाटू हैंडीक्राप्ट की जयपुरी रजाई, एसी ब्लैंकेट बहुत खास हैं। एक्सपो का समय प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात नौ बजे तक है। यहां रोज शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है।
Posted By: Ravindra Soni
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
- #handloom expo
- #Gauhar Mahal
- #Mragnayani Emporium