Digital Hindu Conference: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। डिजिटल हिंदू कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के मध्य प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि बुराई के प्रतीक के रूप में हम हर वर्ष रावण का पुतला दहन करते हैं, तो फिर औरंगजेब का क्यों नहीं। हबीबगंज का नाम रानी कमलापति होने से जिन लोगों को दिक्कत हुई उनके लिए औरंगजेब महान है, राजाभोज नहीं। ऐसे लोगों के समर्थन में कांग्रेस खड़ी होती है। आज मतांतरण और लव जिहाद को जो बढ़ावा दे रहे हैं। कांग्रेस के नेता संसद और विधानसभा में बैठकर उनका समर्थन करते हैं। आज आजाद भारत में हमारी विरासत की आजादी का सही संघर्ष जारी है। हमारी विरासत, हमारी संस्कृति, हमारे मूल्य और हमारी पहचान जब तक स्थापित नहीं होगी, तब तक यह वैचारिक लड़ाई चलेगी। इस वैचारिक लड़ाई का सबसे बड़ा औजार इंटरनेट मीडिया है। जिसके साथ हमें यह लड़ाई लड़नी है। राव ने कहा कि प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविशंकर शुक्ल धर्मांतरण के विरोधी थे। लेकिन आज कांग्रेस लव जिहाद और लैंड जिहाद को समर्थन देने वाली पार्टी बन चुकी है, इसलिए कांग्रेस अपना अस्तित्व खो रही है।

विदेशी सहायता से चलने वाले एनजीओ इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय, इनके षड्यंत्र का दें जवाब

जो ताकतें अंग्रेजों के जमाने में भारत और भारतीयता को बदनाम करने, भारत को अपने स्वत्व से अलग करने, यहां की संस्कृति को विकृत करने, समाज को बांटने का काम कर रही थीं, वो आज भी सक्रिय हैं। बस, उनका स्वरूप और उनका हथियार बदल गया है। कालनेमि की तरह ये मायावी ताकतें आज भी लगातार हमले कर रही हैं। इन्हें पहचानना और इंटरनेट मीडिया पर इन्हें मुंहतोड़ जवाब देना राष्ट्रवादी सोच वाले मीडिया वारियर्स की जिम्मेदारी है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने शनिवार को प्रशासन अकादमी में आयोजित डिजिटल हिंदू सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद एवं प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग ने भी संबोधित किया।

नए युग के भारत की तस्वीर को समाज के बीच ले जाएं : हितानंद

सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि भारत बहुत पुराना है, लेकिन ये नए युग का भारत है जो तेजी से आगे बढ़ रहा है। लोग जब भारत को जानेंगे, तब उससे प्रेम करेंगे। इसलिए इंटरनेट मीडिया वारियर्स के लिए जरूरी है कि वे भारत को जानें, भारत को मानें और इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म पर समाज के बीच ले जाएं। इंटरनेट मीडिया पर देश के पक्ष में सकारात्मक वातावरण बनाना और एक सकारात्मक नैरेटिव गढ़ना इंटरनेट मीडिया वारियर्स की जिम्मेदारी है।

Posted By: Prashant Pandey

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close