भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी के इंद्रपुरी इलाके में स्थित विद्युत स्टेशन में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। इससे वहां रखा लाखों रुपये का कबाड़ व पुराने ट्रांसफार्मर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों के मुताबिक आग लगने की सूचना रात करीब 10:30 बजे मिली थी। इसके बाद मौके पर गोविंदपुरा और फतेहगढ़ फायर स्टेशन से चार दमकल गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं, जिससे आग पर काबू पा लिया गया था।
आग से कुल कितना नुकसान हुआ है इसका अभी आकलन नहीं हो पाया है। आग लगने के स्पष्ट कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। बिजली कर्मियों के मुताबिक आग पहले इंद्रपुरी बिजली स्टेशन में कचरे और घास में लगी थी। कुछ ही देर में इसने पूरे बिजली स्टेशन को अपनी जद में ले लिया। इसके बाद बिजलीकर्मियों ने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस दौरान बिजली की आपूर्ति भी बंद कर दी गई थी।
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close