भोपाल(राज्य ब्यूरो)। नेशनल फारेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) भोपाल में इसी शैक्षणिक सत्र से चार पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राज्य शासन ने यूनिवर्सिटी के नवीन भवन के लिये बरखेड़ा बोंदर में 15 एकड़ जमीन नि:शुल्क आवंटित कर दी है। नेशनल फारेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के कैम्पस निर्माण तक कक्षाएं सीएफएसएल के भवन में चलेंगी।
अपर मुख्य सचिव डा. राजेश राजौरा ने बताया है कि नेशनल फारेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के भोपाल में नवीन परिसर निर्माण तक सेंट्रल फारेंसिक साइंस लेबोरेट्री (सीएफएसएल) के भवन में वर्ष 2022-23 के शैक्षणिक सत्र में चार पाठ्यक्रम शुरू किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है। सूचना अनुसार भोपाल में एमएससी फारेंसिक साइंस के दो वर्षीय कोर्स के लिये 30 सीट आवंटित की गई हैं। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फिंगर प्रिंट साइंस, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फारेंसिक डाक्यूमेंट एक्जामिनेशन और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डीएनए फारेंसिक के एक-एक वर्षीय पाठ्यक्रम के लिये 20-20 सीट आवंटित की गई हैं।
करलिन खोंगवार को प्रमुख आयुष की जगह भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास बनाया
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। 1996 बैच की आइएएस अधिकारी करलिन खोंगवार देशमुख का सरकार ने स्थानांतरण कर दिया है। उन्हें प्रमुख सचिव आयुष, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सह आयुक्त, भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी (अतिरिक्त प्रभार) की जगह अब भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग में पदस्थ किया है। वहीं, प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय प्रतीक हजेला को आयुष विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके अलावा डा.ई रमेश कुमार को आयुक्त सामाजिक न्याय के साथ आयुक्त सह संचालक भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी को प्रभार अतिरिक्त प्रभार दिया है। उधर, सहकारिता विभाग ने छह अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इसमें उपायुक्त अशोक शुक्ला को छतरपुर से रीवा, परसराम कावडकर को सागर से ग्वालियर,चन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया को मुरैना से शहडोल, शिवम मिश्रा को मुख्यालय भोपाल से होशंगाबाद, सहायक आयुक्त वर्षा श्रीवास को इंदौर से बुरहानपुर और संजय सिंह आर्य को नीमच से भिंड उपायुक्त कार्यालय में पदस्थ किया गया है।
Posted By: Prashant Pandey
- Font Size
- Close