भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
गुनगा इलाके में स्थित गांव रतुआ में सोमवार सुबह खेत की बागड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें पांच महीने की मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में घायल होने के बाद मौत हो गई। पड़ोसी का आरोप है कि बच्ची की मौत में उसका कोई हाथ नहीं है। पिता ने ही गुस्से में अपने बच्ची को फेंक दिया था। वहीं पिता का आरोप है कि पड़ोसी द्वारा डंडे मारने से बच्ची को चोट लगी थी। पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।
गुनगा थाने की प्रशिक्षु थाना प्रभारी डीएसपी सोनम झरबड़े ने बताया कि गांव रतुआ निवासी पांच माह की मिस्टी जाट सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हो गई। उसे हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। झरबड़े ने बताया कि मिस्टी के पिता मनीष जाट का आपराधिक रिकार्ड है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे