
Gold Price in Bhopal : भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव 1500 रुपये बढ़ गए। अब 10 ग्राम (23 कैरेट) सोना 58 हजार रुपये में मिलेगा। बीते 14 दिनों में सोने में यह रिकॉर्ड तेजी है। दरअसल, कोरोना संक्रमण काल में सोना-चांदी पर जमकर निवेश हो रहा है। इस कारण सोने-चांदी के भाव हर रोज बढ़ रहे हैं। चांदी भी 68 हजार 500 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गई है। हालांकि, बीते दो दिनों में चांदी के भाव स्थिर बने हुए हैं। गुरुवार को सोना 56 हजार 500 रुपये में 10 ग्राम मिल रहा था, लेकिन शुक्रवार को जब भाव सामने आए तो सबको चौंका गए। सोना 58 हजार के आंकड़े को छू चुका था। यह अब तक की सबसे अधिक वृद्धि है। पहले सोना कभी भी इतना महंगा नहीं हुआ है। हालांकि, कारोबारी सोने के भाव में और तेजी आने का अनुमान लगा रहे हैं। बता दें कि 1 जुलाई से अब तक सोने में 8000 रुपये की तेजी आ चुकी है। 1 जुलाई को सोना 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था। 25 जुलाई से 3 अगस्त के बीच ही इसमें 4000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी।
अगस्त में इतना महंगा हुआ सोना
दिन- भाव
1 अगस्त- 55100
2 अगस्त- 55100
3 अगस्त- 55100
4 अगस्त- 55500
5 अगस्त- 56500
6 अगस्त- 56500
7 अगस्त- 58000
(नोट : भाव भोपाल सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अनुसार प्रति 10 ग्राम के हैं।)
चांदी भी महंगी
सराफा बाजार में चांदी भी खूब चमक रही है। दो दिनों से चांदी के भाव 68 हजार 500 रुपये प्रतिकिलो है। दो दिन में भाव न तो बढ़े हैं और न ही कम हुए हैं। व्यापारी बढ़ने का अनुमान लगा रहे हैं। बता दें कि 1 जुलाई को सोने के साथ-साथ चांदी के भाव भी 50 हजार रुपये के आंकड़े को छू चुके हैं। इतनी राशि में एक किलो चांदी मिल रही थी, लेकिन तब से लेकर अब तक चांदी में 18500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
भोपाल में सोना-चांदी
सोना : 58000 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी : 68500 रुपये प्रति किलो