भोपाल। (नवदुनिया प्रतिनिधि)।
एमपी नगर जोन-दो में गुस्र्वार को लायंस क्लब भोपाल लेक सिटी, भोपाल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन एवं एमपी नगर व्यवसायी संघ के संयुक्त तत्वाधान में बड़े स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 414 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। 50 मरीजों के रेपिड एंटीजन टेस्ट भी हुए। जिनमें दो मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए।
शिविर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। साथ ही मधुमेह, हड्डी आदि रोगों से संबंधित जांचें भी की गई। अनुभव चिकित्सकों की टीम ने सभी मरीजों की स्वास्थ्य जांच व परीक्षण किया। एसडीएम आकाश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। जो दो मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए, उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। लायंस क्लब के अध्यक्ष मिलिंद अंसिंगकर, सचिव सुशीम सिंह, कोषाध्यक्ष कुमार संभव, प्रदीप करमबेलकर, एचएल झा, अजीम खान, योगेश साहू, ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष पांडे, मनोह जौहरी, राकेश मलिक, जय मूलचंदानी, एमपी नगर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विपिन गोस्वामी, अमित जैन, सुयश कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद थे।
डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पांडे ने बताया कि शिविर के दौरान लोगों को शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने एवं मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया। उन्हें कहा गया कि घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर पहनें। इससे वे कोरोना संक्रमण से बच सकेंगे। साथ ही पर्याप्त शारीरिक दूरी बनाकर रहे। इससे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आएंगे। शिविर के दौरान कई लोगों को मास्क का वितरण भी किया गया।
Posted By: Ravindra Soni
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे