Honey trap:भाेपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। खजूरी सड़क थाना इलाके में बर्खास्त पुलिसकर्मी की पूर्व पत्नी रही महिला ने जन्मदिन की पार्टी के बहाने सीहाेर के ठेकेदार को भाेपाल बुलाया। शराब के नशे में धुत हाेने पर महिला ने अपने साथियाें के साथ मिलकर ठेकेदार काे जमकर धुना अौर अश्लील वीडियाे प्रसारित करने की धमकी देकर एक कराेड़ रुपये की अड़ी डाल दी। ठेकेदार एक लाख रुपये अान लाइन ट्रांसफर करने के बाद किसी तरह उनके चंगुल से छूटा। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने दाे महिलाअाें सहित चार लाेगाें पर मारपीट, अड़ीबाजी का केस दर्ज कर लिया है।
खजूरी सड़क थाना पुलिस के मुताबिक सीहोर निवासी मुकेश वर्मा, ठेकेदारी करते है। भोपाल निवासी सोनाली दात्रे से उनकी दोस्ती है। सोनाली का सीहोर में मकान है। इस वजह से दोनों की बातचीत होती थी। 16 नवंबर की दाेपहर में सोनाली ने जन्मदिन की पार्टी में शामिल हाेने के बहाने से न्यूमार्केट बुलाया था। मुकेश अपनी लग्जरी जीप से न्यूमार्केट पहुंचा। वहां साेनाली के साथ अारती ठाकुर नाम की महिला भी मिली। शराब खरीदने के बाद साेनाली मुकेश काे पार्टी के बहाने से खजूरी सड़क थाना इलाके के आकृति इको सिटी के एक फ्लैट में ले गर्इ। पार्टी में छककर शराब पीने के कारण मुकेश बेसुध हाे गया था। शाम करीब सात बजे उसे तब कुछ हाेश अाया, जब साेनाली अौर उसके साथी उसके साथ मारपीट करने लगे थे। इस दौरान साेनाली ने मुकेश से बाेला कि एक कराेड़ रुपये चाहिए। तुम्हारा अश्लील वीडियाे बना लिया गया है। रुपये नहीं दिए ताे वीडियाे वायरल कर दिया जाएगा। तुम्हारे खिलाफ दुष्कर्म का केस भी दर्ज करा दिया जाएगा। जान खतरे में फंसी देख भयभीत ठेकेदार एक लाख रुपये अानलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद साेनाली मुकेश काे वहां छाेड़कर उसकी जीप से अपने साथियाें के साथ वहां से चली गर्इ। मुकेश ने फाेन करके अपने दाेस्ताें काे बुलाया। वे लाेग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। इलाज के बाद मुकेश ने घटना की सूचना पुलिस काे दी। खजूरी सड़क थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने बताया कि मुकेश की शिकायत पर साेनाली दात्रे, अारती ठाकुर सहित चार लाेगाें के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अाराेपिताें की तलाश की जा रही है।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close