भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। निशातपुरा थाना इलाके में एक नवविवाहिता के साथ पति ने मारपीट कर दी। उधर सास ने माचिस की जलती तीली बहू के ऊपर फेंक दी। कपड़ों में आग लगने से बहू का पैर जल गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने पति, सास, ननद के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय महिला की शादी दिसंबर 2020 में पीले क्वार्टर निवासी आसिफ खान के साथ हुई थी। आसिफ बिजली सुधारने का काम करता है। परिवार में आसिफ के साथ उसकी मां रिहाना और पति से अलग रह रही बहन रुखसार भी रहती है। नवविवाहित रविवार को अपने परिजन के साथ थाने पहुंची और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसमें बताया कि शादी के बाद से ही सास, ननद दहेज लाने के लिए कहती थीं। मां के भड़काने पर पति आसिफ भी उसके साथ आए दिन मारपीट कर देता था। रविवार सुबह भी आसिफ ने अकारण पत्नी के साथ मारपीट कर दी। इसी दौरान सास ने माचिस की तीली जलाकर बहू के ऊपर फेंकी। जलती तीली बहू के पैर पर गिरी। इससे उसके कपड़ों में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर महिला के मायके वाले वहां पहुंचे और पहले बेटी का उपचार कराया। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने दहेज एक्ट और आग से जलाने का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच में सामने आया कि महिला की ननद काफी गुस्सेवाली तेज है। इसी वजह से उसकी अपने पति से पटरी नहीं बैठी और वह पति का घर छोड़कर मायके में आकर रहने लगी। भाई की शादी होने के बाद वह भाभी पर भी अपना रौब गांठती थी। इस काम में मां भी बेटी का साथ देती थी। इससे महिला परेशान होकर यदि जवाब देती थी, तो मां-बेटी के भड़काने पर आसिफ पत्नी के साथ मारपीट कर देता था।
Posted By: Ravindra Soni
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
- #Bhopal crime news