Bhopal News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। नगर निगम में जोनल अधिकारी व वार्ड प्रभारियों की ढुलमुल कार्यप्रणाली से जनता ही नहीं, बल्कि वरिष्ठ अधिकारी तक त्रस्त हैं। इसका खुलासा हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो से हुआ। ऑडियो अपर आयुक्त पवन सिंह व जोन क्रमांक 08 के जोनल अधिकारी मनोहर सक्सेना के मध्य हुई बातचीत का बताया जा रहा है। इस ऑडियो में वार्ड क्रमांक 34 के वार्ड प्रभारी कैलाश यादव के काम से संतुष्ट नहीं होने से निलंबन को लेकर बातचीत की गई। इस पर जोनल अधिकारी ने अपर आयुक्त से वार्ड प्रभारी की पैरवी भी की। जल्द काम करने का भरोसा दिया।
इस पर सिंह ने कहा कि 10 दिनों से आखिर क्या हो रहा था, जो काम अब तक नहीं किया गया। जोनल अधिकारी ने वार्ड क्रमांक 33 में कार्यालयों में लोगों द्वारा किए जा रहे विवादों को लेकर भी बातचीत की। इस पर पवन सिंह ने कहा कि 'काम नहीं करने वाले को पकड़-पकड़ मारना चाहिए। महीना भर से लोग चिल्ला रहे हैं, साले सो रहे हैं। हम होते तो मारते पहले चार-छह हाथ। जितने जोनल अधिकारी हैं, वे सब नामांतरण के नाम पर कमाई कर रहे हैं।' इस वायरल ऑडियो को लेकर जब अपर आयुक्त पवन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं पर बातचीत की गई थी। हमारी मुख्य चिंता यही है कि जनता के काम जल्द हों। पब्लिक से जुड़े कामों में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। वहीं इस मामले में जोनल अधिकारी मनोहर सक्सेना ने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया।
Posted By: Ravindra Soni
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे