Japanese Fever Vaccine: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्‍य प्रदेश में पहली बार जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) से बचाव के लिए बच्चों को टीका लगाया जा रहा है। अप्रैल में विदिशा और रायसेन में टीका लगाने की शुरुआत होगी। इसके बाद इंदौर और भोपाल में टीकाकरण होगा।

तीसरे चरण में प्रदेश के नौ और जिलों में इस बीमारी से बचाव का टीका लगाया जाएगा। जिलों को चिन्हित करने का काम चल रहा है। राष्ट्रीय वायरोलाजी संस्थान (एनआइवी) पुणे की रिपोर्ट पर जिलों को चिन्हित किया जाएगा। इसमें यह देखा जाता है संक्रमित करने वाले मच्छरों की प्रजाति और सुअरों में कितने में जेई फैलाने वाला वायरस मौजूद है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. संतोष शुक्ला ने बताया कि अभी 11 राज्यों में यह टीका लगाया जा रहा है। एक से 15 वर्ष तक के बच्चों को इस टीका की एक डोज लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने यह भी तैयारी की है कि नियमित टीकाकरण में दूरस्थ क्षेत्रों में टीका पहुंचाने के लिए ड्रोन का उपयोग भी किया जाएगा। बता दें कि कुछ जिलों में ऐेसे पहाड़ी क्षेत्रों पर लोग बसे हैं, जहां वाहनों से टीका पहुंचाना मुश्किल होता है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले वर्ष 79 लोग जापानी बुखार से पीड़ित हुए थे, पांच साल में 189 मामले सामने आ चुके हैं।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp