Khelo India 2022 :भोपाल। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रोइंग का रोमांचक सफर मंगलवार को बडे तालाब पर प्रारंभ हुआ, खिताब की दावेदार मप्र की चार टीमों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपना स्थान सुरिक्षत कर पदक की उम्मीद जगा दी है।
राजधानी के बड़े तालाब पर आयोजित प्रतियोगिता में पुरुष सिंगल स्कल्स में मप्र के प्रभाकर रजावत ने फाइनल में प्रवेश किया, महिला सिंगल स्कल्स में मोनिका भदौरिया ने भी खिताबाी में जगह बना ली है, काक्सलेस पेयर में गोपाल ठाकुर व योगेश ठाकुर की जोड़ी ने फाइनल में पहुंची। इसके अलावा पुरुष डबल्स स्कल्स में मप्र के अंकित सेधव व हरिओम ठाकुर की जोड़ी ने फाइनल में दस्तक दे दी है। टीम के कोच दलबीर सिंह राठौर है, उन्होने कहा कि हमारे खिलाडियों ने हिटस में शानदार प्रदर्शन किया है, फाइनल में अपने को प्रदर्शन को दोहराना होगा।
कुश्ती के लिए वजन हुए, मुकाबले आज से खेले जाएंगे
तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित हो रही खेलो इंडिया यूथ गेम्स की कुश्ती प्रतियोगिता के लिए मंच तैयार हो गया है, अधिकांश टीमें भोपाल आ गई है, वजन और अन्य कवायद पूरी हो गई है, अब मुकाबले की बारी है।
तैराकी में वेदांत माधवन ने जीता स्वर्ण, मध्य प्रदेश रहा खाली हाथ
भोपाल। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में तैराकी की शुरुआत हो गई है, पहले दिन छह इवेंट के फाइनल मुकाबले खेले गए, इसमें सबसे अधिक चर्चा वेदांत माधवन की रही, अभिनेता आर माधवन के बेटे वेंदात महाराष्ट्र का प्रतिनिधत्व कर रहे है, उन्होंने स्वर्ण पदक जीता, एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था, मैं खुद की पहचान बनाना चाहता हूं, स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने यह बात साबित कर दी। पहले दिन महाराष्ट्र और कर्नाटक के खिलाड़ छाए रहे।
प्रकाश तरण पुष्कर में मंगलवार को आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में महाराष्ट्र के वेदांत माधवन ने 1:55.39 सेकंड के साथ स्वर्ण पदक जीता, गुजरात के देवांश परमार ने रजत व राजस्थान के युग चेलानी ने कांस्य पदक जीता। मप्र के प्रांजल पांडे अंतिम स्थान पर रहे। महिला वर्ग में कर्नाटक का दबदबा रहा, हषिका सिंह ने स्वर्ण व धीनिधी देसिंघु ने रजत पदक जीता। तमिलनाडु की शक्ति ने कांस्य पदक जीता।
पुरुषो की100 ब्रेस्ट स्ट्रोक इवेंट में राजस्थान की अभिनंदन खंडेलवाल ने स्वर्ण, तमिलनाडु के जशुआ थामस ने रजत व महाराष्ट्र के अर्जुनवीर गुप्ता ने कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग में महाराष्ट्र की अपेक्षा फर्नांडेस ने स्वर्ण, कर्नाटक की मानसी वर्मा ने रजत व एस लक्ष्या ने कांस्य पदक जीता। पुरूष वर्ग की 50 मीटर बटरफ्लाई में महाराष्ट्र शुभंकर पाटकी ने स्वर्ण, असम के जहानजोय ज्योिति हजारिका ने रजत व तमिलनाडु के श्याम सुंदरराजन ने कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग में कर्नाटक की नीना वेंकटेश ने स्वर्ण पदक, बंगाल के निलाब्जा घोष ने रजत व पंजाब की जसनूर कौर ने कांस्य पदक जीता।
Posted By: Lalit Katariya