Khelo India 2022 : भोपाल। बुधवार का दिन मध्य प्रदेश के लिए शाानदार रहा, हमारे क्याको ने जोरदार प्रदर्शन कर हमारी झोली में चार स्वर्ण पदक डाले है, गुरूवार को पांच फाइनल मुकाबले होना है, इसमें भी मप्र पदक का दावेदार है। बाक्सिंग में मप्र के पुरुष व महिला खिलाड़ी 16 मुकाबले के लिए रिंग में उतरेंगे। इसके अलावा शूटिंग के मुकाबले भी राज्य अकादमी में शुरू होने जा रहे है। मप्र अभी पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है।
मप्र बाक्सिंग के महिला वर्ग
45-48 किग्रा भार वर्ग में मप्र की मलिका मोर व नागालैंड की लेमनोन कोनयाक
50-52 भार वर्ग में मप्र की कफी व पंजाब की कुलदीप कौर
54-57 किग्रा में मप्र की भमि सिंह व चंडीगढ़ की दिव्या नेगी
60-63 किग्रा में मप्र की खुशी सिंह व उप्र की श्रद्धा
63-66 किग्रा में मप्र की भव्या व राजस्थान की महक सिंह
66-70 किग्रा में मप्र की अंजली व हरियाणा की लाशु यादव
मप्र पुरूष वर्ग के मुकाबले
46-48 किग्रा भार वर्ग में मप्र के लोकेश पाल व महाराष्ट्र के शेख उमर
48-51 किग्रा भार वर्ग में मप्र के अनुराग कुमार व नागालैंड के तेंगयांग
60-63 किग्रा भार वर्ग में मप्र के योगश्वर दत्त व लद्दाख के मो हसन
63.5-67 किग्रा भार वर्ग में मप्र के अभिषेक तोमर व अरूणांचल प्रदेश के तेंगु
65-71 किग्रा भार वर्ग में मप्र के प्रशांत खताना व चंडीगढ़ के आशीष हुड्डा
71-75 किग्रा भार वर्ग में मप्र के आयुष यादव व महाराष्ट्र के अभिषेक
75-80 किग्रा भार वर्ग में मप्र के िरषभ व बिहार के अभिषेक शिकरवार
कयाकिंग एंव कैनोइंग 500 मीटर के मुकाबले
सी-2 महिला वर्ग
के-2 महिला वर्ग
के -4 पुरुष वर्ग
के -4 महिला वर्ग
के-1 महिला वर्ग
Posted By: Lalit Katariya