Khelo India 2022 : भोपाल। खेलो इंडिया में पिछले दो दिनों से मेजबान मध्य प्रदेश का प्रदर्शन खराब चल रहा था,लेकिन तीसरे दिन वाटर स्पोटर्स की शुरुआत हाेते ही मप्र रंग में लौट आया है, मप्र ने दाव पर लगे चारों
स्वर्ण पदक जीतकर जोरदार वापसी की है। मप्र के नितिन वर्मा व नीरज वर्मा ने दाेहरी सफलता प्राप्त की है।
बड़े तालाब पर बुधवार से प्रारंभ हुई कयाकिंग एंव कैनोइंग के कैनो स्प्रिंट में 1000 मीटर के मुकाबले आयाेजित हुए। पहला फाइनल मुकाबला के-2 का हुआ। इसमें मप्र की जोड़ी नितिन वर्मा और रिमसन ने कांटे के मुकाबले में आेडिशा की जोड़ी को करीबी मुकाबले में पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। के-1 पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश के नितिन वर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर दोहरी सफलता प्राप्त की। राजस्थान के हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ने रजत व ओडिशा के तोम्थींगन्बा ने कांस्य पदक जीता। सी-2 में नीरज वर्मा और देवेंद्र सेन की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। तेलंगाना के अभय व प्रदीप कुमार की जोड़ी ने रजत तथा ओडिशा के एस अविनाश सिंह व पी बोरिस सिंह ने कांस्य पदक जीता। सी-1 में मध्य प्रदेश के नीरज वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। केरल के एन निपोलियन सिंग ने रजत पदक तथा तेलंगाना के पी अमित कुमार सिंह ने कांस्य पदक जीता। इसी तरह से मप्र की नीरज वर्मा ने दोहरा स्वर्ण अपने नाम किया।
मप्र के पदक विजेता
के 1 पुरुष वर्ग में नितिन वर्मा ने स्वर्ण पदक
के-2 पुरुष वर्ग में नितिन वर्मा व रिमसन स्वर्ण
सी -1 पुरुष वर्ग में नीरज वर्मा स्वर्ण
सी-2 पुरुष वर्ग में देवेंद्र सेन व नीरज वर्मा स्वर्ण
Posted By: Lalit Katariya