Khelo India 2022 : भोपाल। खेलो इंडिया में मध्य प्रदेश बाक्सिंग टीम के योगेश्वर दत्त, आयुष यादव व रूद्रजीत तथा महिला वर्ग में मालिका मोर, कैफी व विनती शानदार जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में मप्र के सात हार गए है, इसके साथ ही उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ेगा।

भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम के मार्शल आर्ट हाल में सेमीफाइन मुकाबले खेले गए। पुरुष वर्ग में योगेश्वर दत्त ने अरुणाचल प्रदेश के पाकबा ताव को हराकर फाइनल में जगह बनाई। आयुष यादव ने पंजाब के तेजस्वी वशिष्ठ को पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। इसके अलावा मप्र के रूद्रजीत सिंह ने मणीपुर के एलएल मन को शिकस्त देकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। मप्र के अनुराग सिंह, प्रशांत खटाना, अभिषेक तोमर व रिषभ सिंह सिकरवार को सेमीफाइनल में हार मिली, उन्हें अब कांस्य पदक से संतोष करना होगा।

महिला वर्ग के 45- 48 किग्रा वर्ग में मप्र की मालिका मूर ने उत्तराखंड अांचल शुक्ला को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 50- 52 किग्रा में मप्र की कैफी ने राजस्थान की सुनीता को शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।

70- 75 महिला वर्ग के सेमीफाइनल में मप्र की विनती ने तेलंगाना की पी गुणा निधि को आसानी से पटखनी देकर फाइनल में प्रवेश किया। मप्र की खुशी सिंह, भूमि सिंह व राधिका जाटव को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पडा।

Posted By: Lalit Katariya

Mp
Mp
 
google News
google News