Ladli Behna Yojna: भोपाल(राज्य ब्यूरो)। लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरने की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी। इसका लाभ दिलाने के लिए गांव, वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे। जिनमें आवेदन भरवाए जाएंगे, वहीं बहनों की ई-केवाईसी भी कराई जाएगी। ताकि योजना के एक हजार रुपये सीधे बहन के खाते में पहुंचें। जिन गांव या वार्ड में इंटरनेट कनेक्टिविटी के कारण ई-केवाईसी की सुविधा नहीं है, वहां की बहनों को दूसरे गांव या नजदीक के कामन सर्विस सेंटर पर ले-जाकर ई-केवाईसी कराई जाएगी। इसके लिए वाहन की व्यवस्था प्रशासन करेगा।

यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। वे मीडिया के माध्यम से बहनों को संदेश दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-केवाईसी के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। शासन द्वारा एक ई-केवाईसी के लिए 15 रुपये का भुगतान संबंधित कामन सर्विस सेंटर को किया जाएगा। यदि किसी बहन से कोई ई-केवाईसी के लिए पैसा मांगता है तो सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ऐसे लोगों को जेल भिजवाया जाएगा। उन्होंने बहनों से कहा कि अपने गांव, शहर में ही रहें। हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी, शिविर में लाएगी और सारी औपचारिकता पूरी करवाएगी। बहने निश्चिंत रहें, उनकी सारी चिंताएं हमारी हैं।

समग्र आईडी और आधार नंबर जरूरी

मुख्यमंत्री ने बताया कि आवेदन में अपना नाम, पति का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कराने के अलावा तीन जरूरी जानकारी बहनों के पास होनी चाहिए। आपकी या आपके परिवार की समग्र आईडी, आपका आधार नंबर और समग्र में दर्ज आपका मोबाइल नंबर। यह जानकारी यदि बहनों के पास है तो उनको कोई दिक्कत नहीं होगी। आवेदन भरा जाएगा और उसके बाद ई-केवाईसी करवाई जाएगी। इसके लिए बहनों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close