भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। लोकेश के शतक 142 रन की मदद से भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने सोमवार को इंडसइंड द्विपक्षीय सीरीज के पहले वन-डे में बांग्लादेश की टीम को आठ विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। सीरीज का दूसरा वनडे मैच 28 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।
राजधानी के फेथ क्रिकेट क्लब मैदान पर बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में 264 रन पर सिमट गई। अब्दुल मलिक ने 78 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। कप्तान अशिकुर रहमान ने 34 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 46 और मोहम्मद सलमान ने 36 गेंद पर चार चौकों की मदद से 38 रन की पारी खेली। यह तीनों बल्लेबाज रन आउट हुए। टीम को अतिरिक्त के रूप में 41 रन मिले। भारत की ओर से सभी 11 खिलाडिय़ों ने गेंदबाजी की। कप्तान सुनील रमेश, लोकेश, कल्पेश निंबडकर व विजय कुमार ने एक-एक विकेट झटका। जवाब में भारत की टीम ने लोकेश ने नाबाद शतक की बदौलत जरूरी रन 21.5 ओवर में ही 2 विकेट खोकर बना लिए। लोकेश ने 77 गेंद पर 23 चौकों की मदद से यह पारी खेली, जबकि कप्तान सुनील रमेश ने 35 गेंद पर 72 रन बनाकर जीत में योगदान दिया। उन्होंने पारी में 12 चौके व एक छक्का लगाया। टीम की झोली में अतिरिक्त के रूप में 25 रन आए। बांग्लादेश के मोहम्मद महमूद राशिद ने 5 ओवर में 59 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच लोकेश को चुना गया।
Posted By: Lalit Katariya
- # Bhopal Sports News
- # Indian visually impaired team
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News
- # भोपाल समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार