Madhya Pradesh BJP : भोपाल (राज्य ब्यूरो)। नौतपा के दूसरे दिन भाजपा की आंतरिक राजनीति का पारा चढ़ा रहा। इंटरनेट मीडिया पर दिनभर अफवाहों का दौर चलता रहा। अलग-अलग प्लेटफार्म पर पार्टी समर्थक केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को बधाई देते रहे।
लग गया बधाइयों का तांता
दरअसल, शुक्रवार की सुबह गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे, दोपहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भाजपा प्रदेश कार्यालय जाकर शर्मा से मुलाकात की। वहीं, किसी ने इंटरनेट मीडिया पर यह पोस्ट डाल दी कि पटेल को भाजपा का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। बस इसके बाद बधाइयों का तांता लग गया। दिनभर पार्टी कार्यकर्ता एक-दूसरे को फोन लगाकर इस बारे में पूछताछ करते रहे।
सूत्र बताते हैं कि अंदर सब कुछ ठीक नहीं
सूत्रों के मुताबिक भाजपा के अंदरखाने में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सागर जिले के तीन मंत्रियों के बीच प्रारंभ हुए विवाद के बाद से निरंतर पार्टी की आंतरिक राजनीति गर्माई हुई है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली से भोपाल आए और मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के साथ बैठक की थी। तब से ही भाजपा में अफवाहों का दौर प्रारंभ हो गया था।
इंटरनेट मीडिया पर चलते रहे संदेश
इंटरनेट मीडिया में यह संदेश चल निकला कि मध्य प्रदेश में भाजपा में बदलाव हो रहा है। बस इसके बाद से ट्वीटर पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को बधाई देते हुए पोस्ट डालने वालों की बाढ़ आ गई। किसी ने नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को प्रदेशाध्यक्ष बनने पर बधाई दे दी। इसको बल तब और मिला जब गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। दोपहर होते-होते मुख्यमंत्री ने भी शर्मा से बंद कमरे में मुलाकात की।
केपी यादव को अलग ले जाकर शिवप्रकाश ने दी चेतावनी
उधर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर टिप्पणी करने वाले गुना सांसद केपी यादव को शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में तलब किया गया। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश यहां से उन्हें अपने साथ अलग ले गए और अनावश्यक बयानबाजी करने को लेकर सख्त चेतावनी दी। दरअसल, यह पहला अवसर नहीं है, जब यादव ने इस तरह से सिंधिया को लेकर बयानबाजी की हो। इससे कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जा रहा है और सिंधिया समर्थक भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दिल्ली गए मुख्यमंत्री
इधर, मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार देर रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वे दिल्ली में कल 27 मई शनिवार को प्रातः नीति आयोग द्वारा आयोजित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की गवर्निंग काउंसिल बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 28 मई रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जा रहे नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम और नीति आयोग की मुख्यमंत्री एक अन्य बैठक में भी भाग लेंगे। इसमें केंद्रीय योजनाओं को लेकर प्रदेश में उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी। वे रविवार शाम को भोपाल लौटेंगे।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- # Madhya Pradesh BJP Meeting
- # CM Shivraj singh
- # BJP meeting
- # Madhya Pradesh BJP
- # vd sharma
- # mp assembly election 2023
- # bjp Government and organization