Madhya Pradesh News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्‍य प्रदेश के 16 सरकारी कालेज भवनों के निर्माण कार्य के लिए राज्य शासन ने 71 करोड़ 86 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। भवन निर्माण के लिए अनूपपुर जिले के राजनगर और वेंकेट नगर कालेज प्रत्येक को चार करोड़ 34 लाख रुपये, रीवा जिले के नष्टिगवां कालेज के लिए छह करोड़ 17 लाख रुपये, सतना जिले के अमदरा कालेज, उचेहरा और बदेरा प्रत्येक को छह करोड़ 17 लाख रुपये प्रति कालेज स्वीकृत किया गया है।

शहडोल के गोहपारू कालेज के भवन निर्माण कार्य के लिए छह करोड़ 17 लाख रुपये तथा केशवाही कालेज को चार करोड़ 34 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। बड़वानी के पाटी कालेज को चार करोड़ 34 लाख रुपये, धार के पीथमपुर और उमरवन कालेज प्रत्येक को छह करोड़ 17 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

खंडवा जिले के हरसूद कालेज में छह अतिरिक्त कक्ष बनाने तीन करोड़ 53 लाख, टीकमगढ़ जिले के शासकीय कन्या महाविद्यालय छात्रावास भवन निर्माण के लिए 23 लाख रुपये, झाबुआ जिले के थांदला कालेज में छह अतिरिक्त कक्ष के लिए तीन करोड़ 53 लाख रुपये और खरगोन जिले के सनावद कालेज में छह अतिरिक्त कक्ष के लिए तीन करोड़ 53 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। सीधी जिले के शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रावास के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए 39 लाख 65 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp