भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल, इंदौर समेत मध्य प्रदेश के किसी भी शहर से ट्रेन में सवार होकर महाराष्ट्र के शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना जांच रिपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ रही है। यह इसलिए बताना पड़ रहा है क्योंकि भोपाल, हबीबगंज समेत मध्य प्रदेश के कई बड़े स्टेशनों पर टिकट लेते समय रेल कर्मियों से यात्री पूछ रहे हैं कि कोरोना जांच रिपोर्ट जरूरी तो नहीं है। जानकारी के अभाव में यह स्थिति बन रही है। इस वजह से मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र की यात्रा करने वाले आम यात्री असमंजस में है।
दरअसल, बात यह है कि कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से महाराष्ट्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर, गोवा राजस्थान, गुजरात से अपने राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। हालांकि मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों के लिए रिपोर्ट अनिवार्य नहीं है लेकिन महाराष्ट्र सरकार का यह सर्कुलर जैसे ही 5 दिन पहले सामने आया तो इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई। कई लोगों के बीच यह जानकारी पहुंची है कि ट्रेन में सफर के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट जरूरी हो गई है। खासकर महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों के लिए और यही वजह है कि सही जानकारी के अभाव में आम यात्री रेलवे स्टेशनों पर टिकट लेते समय पूछ रहे हैं कि कोरोना जांच रिपोर्ट तो नहीं लगेगी। बता दें कि दूसरे राज्यों की तुलना में मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमण की दर भी कम है इसलिए महाराष्ट्र सरकार ने मध्य प्रदेश से आने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं किया है जबकि दिल्ली- एनसीआर, गुजरात, गोवा और राजस्थान जैसे राज्यों में मध्यप्रदेश की तुलना में संक्रमण बड़ा है।
Posted By: Lalit Katariya
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे